-
Advertisement
सीएम ने किया पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की हिम गृह ऐप का विमोचन, होटलों को मिलेगी ग्रीन रेटिंग
मंडी। हिमाचल सरकार द्वारा आम लोगों को गुड गवर्नेंस (Good Governance) देने के लिए सभी जिलों के बीच शुरू की गई गुड गवर्नेंस प्रतिस्पर्धा में इस बार कांगड़ा जिला ने बाजी मारी है। कांगड़ा जिला गुड गवर्नेंस में पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर आंका गया है। वहीं, बिलासपुर जिला दूसरे तो उना जिला तीसरे स्थान पर रहा है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आज मंडी (Mandi) में पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (Pollution Control Board) और गुड गवर्नेंस पर आयोजित संयुक्त समारोह में तीनों जिलों के उपायुक्तों को पुरस्कार और ईनामी राशि के चेक देकर सम्मानित किया। कांगड़ा का पुरस्कार डीसी निपुण जिंदल, बिलासपुर का पुरस्कार डीसी पंकज रॉय और उना का पुरस्कार डीसी राघव शर्मा ने प्राप्त किया। कांगड़ा जिला को 50 लाख, बिलासपुर जिला को 35 लाख तो 20 लाख की राशि उना जिला को प्रदान की गई है। सीएम जयराम ठाकुर ने इसके लिए तीनों जिलों के उपायुक्तों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से यह प्रतिस्पर्धा इसलिए आयोजित करवाई जा रही है ताकि लोगों को प्रशासन के माध्यम से बेहतरीन सेवाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि बाकी जिलों को भी इससे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
ये भी पढ़ेः खनन से जुड़े मामलों की जांच के लिए ऊना में दो जगह ईडी ने दी दबिश
इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा बनाई गई हिम गृह ऐप का शुभारंभ भी किया। इस ऐप के माध्यम से सभी प्रकार के छोटे-बड़े होटल कारोबारी अपने होटल में प्रदूषण रोकथाम और पर्यावरण संरक्षण को लेकर 3 से 5 के बीच में अपनी रेटिंग सेट करेंगे, जिसकी जांच पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड बाद में करेगा। जो 3 से 5 स्टार रेटिंग (Star Rating) के बीच होंगे उनके कारोबार को पर्यटन विभाग के माध्यम से प्रमोट किया जाएगा। इस प्रकार की शुरूआत करने वाला हिमाचल, देश का पहला राज्य बन गया है। सीएम जयराम ठाकुर ने इसके लिए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को बधाई दी और होटल कारोबारियों से ग्रीन रेटिंग पर अधिक ध्यान देने की अपील की, ताकि प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण को और ज्यादा सुदृढ़ किया जा सके। इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के 3.5 करोड़ की लागत से बनने वाले क्षेत्रीय कार्यालय और आवासीय परिसर की आधारशिला भी रखी। वहीं उन्होंने वॉर्ड मेंबर मीनू का सफाई अभियान नामक कॉमिक बुक का भी विमोचन किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group