-
Advertisement
First Hand: जयराम Govt अब नहीं लाएगी किसी को घर वापस, ऐसा क्यों कहा जानने के लिए करें क्लिक
शिमला। सीएम जयमराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा अनलॉक 1.0 शुरू हो गया है इसलिए अब प्रदेश सरकार बाहरी प्रदेशों से लोगों को घर वापस लाने का काम नहीं करेगी। जिसे भी आना है वह अपने स्तर पर पैसेंजर ट्रांसपोर्ट (Passenger transport) के माध्यम से आ सकता है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में परिवहन सुविधाएं शुरु हो गई हैं, ऐसे में अब लोग अपनी सहूलियत और सुविधा के मुताबिक खुद आ-जा सकतें है। बाहर से आने वालों को हिमाचल की सीमा में पहुंचने पर अनुमति और ज़रूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी कहा है कि कोविड-19 (Covid-19) के चलते प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए कैबिनेट सब कमेटी (Cabinet sub committee) की सिफारिशों पर सरकार हर क्षेत्र के विकास के लिए नीति तैयार कर रही है।
यह भी पढ़ें: कांगड़ा जिला में बदला Morning Walk का टाइम, क्वारंटाइन पीरियड भी अब 14 दिन होगा
प्रशासनिक फेरबदल को सीएम जयराम ने बताया रूटीन
प्रशासनिक फेरबदल को रूटीन बदलाव बताते हुए सीएम जयराम ने कहा कि नई ज़िम्मेदारियों के साथ सरकार के काम काज में भी गति आएगी । सीएम ने कहा कि बदलाव से हमेशा सार्थक परिणामों की उम्मीद रहती है। हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष (BJP President) की ताज़पोशी को को लेकर पूछे गए सवाल को सीएम टाल गए। फिर से कोविड-19 की तरफ पलटते हुए उन्होेंने कहा कि प्रदेश में फिलहाल मंदिरों और धार्मिक स्थलों के साथ होटलों के खुलने का आठ जून तक इंतजार करना होगा। सरकार ने इसके लिए चर्चा के साथ तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि कर्फ़्यू (Curfew) में 14 घंटे की छूट दी गई है, इसके साथ ही पैसेंजर ट्रांसपोर्ट शुरू कर जनता को बड़ी सुविधा भी प्रदान की गई। इस संबंध में पुलिस आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करवाने में मदद करेगी।