-
Advertisement
Himachal के इन दो जिलों के पंचायत प्रतिनिधियों से क्या बोले जयराम-जानिए
ऊना। लॉकडाउन के चौथे चरण में आज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने शिमला और बिलासपुर (Bilaspur) जिला के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से बात की। इस दौरान उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों की भूमिका की सराहना की और उनसे फीडबैक ली। वहीं सीएम जयराम ने सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि जहां पंचायत प्रतिनिधियों ने कोरोना के प्रति जागरूकता में बढ़-चढ़ कर कार्य किया वहीं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से मास्क बनाकर भी वितरित किए गए। अब पीपीई (PPE) किट्स बनाने का कार्य भी स्वयं सहायता समूह कर रहे हैं, जिन्हें फ्रंट लाइन वर्कर्स को प्रदान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड फैमिली डॉक्टर डे पर बोले Dr. Rajesh- हर परिवार के लिए जरूरी है Family doctor
ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ऊना से शामिल हुए। कंवर ने कहा कि सीएम जय राम ठाकुर के मार्गदर्शन में बहुत से हिमाचल वासियों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाया जा रहा है। ऐसे में अब पंचायत प्रतिनिधियों को होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) में रहने वाले लोगों पर निगरानी रखनी होगी। उन्होंने कहा कि बाहर से आ रहे लोगों को रोजगार प्रदान करना प्रदेश सरकार का दायित्व है, इसीलिए 2500 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है, जिसे मनरेगा, एनआरएलएम, 15वें वित्तायोग के तहत एक वर्ष के भीतर खर्च किया जाएगा। इस धनराशि से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।