-
Advertisement
Jai Ram की चेतावनी: कौल सिंह जी ज्यादा बोलोगे तो नुकसान में रहोगे
मंडी। कौल सिंह जी ज्यादा बोलोगे तो नुकसान में रहोगे। आपकी सरकार में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में क्या-क्या हुआ उसका सारा ब्यौरा हमारे पास मौजूद है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) को यह चेतावनी दी है प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने। आज मंडी जिला के पत्रकारों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान हुई वार्ता में जयराम ठाकुर ने यह चेतावनी दी। जयराम ठाकुर ने स्पष्ट तौर पर कौल सिंह ठाकुर का नाम लेते हुए कहा कि इस वक्त प्रदेश की सत्ता जयराम ठाकुर के हाथ में है ना कि कौल सिंह ठाकुर के। यहां पूर्व सरकार की तरह ऊपर किसी को कुछ देने की जरूरत नहीं, क्योंकि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार (Corruption)को किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जा रहा।
यह भी पढ़ें: Jai Ram बोले: Himachal में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, फिल्म इंडस्ट्री ने मांगी काम करने की अनुमति
उन्होंने कहा कि कौल सिंह ठाकुर को अपनी सरकार की याद आ रही होगी, जहां ऊपर तक चढ़ावा देने की जरूरत होती थी। मंडी (Mandi) जिला के कांग्रेसी नेताओं द्वारा मांगे जा रहे उनके इस्तीफे को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि जिनकी सीएम बनने की हरसत रह गई वो आज उनसे इस्तीफा मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंडी जिला को आजादी के बाद पहली बार सीएम की सौगात मिली है और कुछ लोगों यह हजम नहीं हो रहा। स्वास्थ्य विभाग में जो गड़बड़ी हुई उसकी त्वरित कार्रवाई सरकार ने करवाई है और सरकार की बेहतर नीतियों के कारण ही देश भर में हिमाचल प्रदेश के सीएम के कार्यों को सराहा गया है।