-
Advertisement
सीएम जयराम ठाकुर आज जाएंगे दिल्ली, गृहमंत्री अमित शाह संग करेंगे बैठक
शिमला। गृहमंत्री अमितशाह (Amit Shah) और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) हिमाचल का दौरा कर रहे हैं। मगर इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली जा रहे हैं। वह अमित शाह और अन्य नेताओं के साथ बैठक करेंगे। ज्ञात रहे कि केंद्रीय नेतृत्व ने हिमाचल के सर्वे के लिए एक एजेंसी नियुक्त की थी। उसने अपनी रिपोर्ट दे दी है। इस रिपोर्ट से हाईकमान चिंतित है। इसी को लेकर अब मंथन किया जाएगा। बाकी चुनावी रणनीति भी तय होगी।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस बोली: लोगों को बड़ी उम्मीदें थीं, सीएम जयराम ने फेरा पानी; घोषणाएं मात्र चुनावी स्टंट
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह (Saudan Singh) अगस्त महीने से ही हिमाचल के दौरे पर हैं और लगातार बैठकें (Meengs) कर रहे हैं। उनकी मौजूदगी में हाल ही में कोर ग्रुप की दो बैठकें हो चुकी हैं। इसके अतिरिक्त बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी हिमाचल के दौरे पर हैं। वह दस अगस्त से ऊना और कांगड़ा के दौरे पर हैं।