-
Advertisement
24 अगस्त को CM जयराम की कैबिनेट मीटिंग, कोरोना पर ले सकती है सरकार बड़ा फैसला
शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट (Himachal Cabinet) की अगली बैठक 24 अगस्त को हो सकती है। सीएम जयराम ठाकुर (Cm Jairam thakur) इस बैठक में कई फैसले ले सकते हैं। संभावना जताई जा रही है इस बैठक में कोरोना पर सरकार निर्णय ले सकती है। बता दें कि प्रदेश में 22 अगस्त तक स्कूल बंद हैं। इन्हें 31 अगस्त तक बंद कर सकते हैं। एक सितंबर से कॉलेजों में नियमित कक्षाएं शुरू करने का निर्णय हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Breaking: हिमाचल में अब बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं मिलेगी एंट्री-एग्जिट
हिमाचल एंट्री के लिए पंजीकरण अनिवार्य
मालूम हो कि हिमाचल में प्रवेश के लिए जयराम सरकार (Jairam Government) ने फिर से ऑनलाइन पंजीकरण करवाने की शर्त लागू कर दी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने बुधवार को आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार प्रदेश में होने वाली सभी तरह की अंतरराज्यीय आवाजाही पर निगरानी सरकार रखेगी। इसके लिए कोविड ई-पास पोर्टल पर पंजीकरण दर्ज कराना होगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज कोरोना के 261 मामलेः 230 हुए ठीक, एक की गई जान
मालवाहनों को छूट
हालांकि, माल वाहनों की आवाजाही पर यह शर्त लागू नहीं होगी। दैनिक और वीकेंड में आवाजाही करने वालों को कोविड नियम में सहूलियत मिलेगी। उन्हें आरटी पीसीआर/रैट नेगेटिव रिपोर्ट की शर्त में छूट रहेगी। हालांकि, उन्हें 72 घंटे के भीतर हिमाचल में प्रवेश करना होगा। पेरेंट्स के साथ आने वाले बच्चों को कोरोना प्रोटोकॉल में छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जयराम सरकार जल्द ले सकती है बड़ा फैसला
लोगों से टीकाकरण में भाग लेने की अपील
सीएम जयराम ठाकुर ने राज्य के लोगों से कोविड-19 टीकाकरण अभियान में भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू किया है। हिमाचल इस अभियान में देश में अग्रणी राज्य है। जयराम ठाकुर ने बुधवार को विश्राम गृह कांगड़ा में जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं। टांडा मेडिकल कॉलेज और प्रदेश के अन्य सभी प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण पिछले कुछ महीनों से इसका आयोजन नहीं किया जा रहा है। स्थिति सामान्य होते ही यह कार्यक्रम फिर से शुरू किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…