-
Advertisement
बीजेपी की जीत पर सीएम जयराम ने दी राष्ट्रीय नेतृत्व को बधाई, हिमाचल में मिशन रिपीट का दावा
शिमला। देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आ रहे और तस्वीर भी लगभग साफ हो चुकी है। हिमाचल के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के साथ यूपी, गोवा व मणिपुर में बीजेपी बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने इन नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश में बीजेपी की सरकार रिपीट करने का दावा किया है। इसके अलावा उन्होंने कैबिनेट बदलाव और दिल्ली दौरे को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की है।
यह भी पढ़ें:बजट सत्रः सदन में गूंजा गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने का मामला
सीएम ने चार राज्यों में जीत की ओर बढ़ रही पार्टी के लिये राष्ट्रीय नेतृत्व को बधाई दी। उन्होंने कहा चार प्रदेशों में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। यह स्पष्ट था कि इन प्रदेशों में बीजेपी रिपीट होगी। बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। यूपी भारत का सबसे बड़ा प्रान्त है ,वहां कई प्रयत्न किए गए कि योगी आदित्यनाथ को सत्ता से बाहर किया जाए लेकिन जनता ने उनके काम का साथ दिया। पंजाब में भी बीजेपी ने अपना वोट शेयर हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- सीएम बोले, हिमाचल के दो बड़े प्रोजेक्ट से प्रदेश के 25 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी
पंजाब में चन्नी दोनों सीटे हार रहे हैं। सिधू बड़ी-बड़ी हांकने के बाद भी हार रहे हैं। यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी रिपीट हो रही है। जयराम ने कहा कि हिमाचल में भी इस बार सरकार रिपीट ना होने का मिथक टूटेगा। हिमाचल में भी बीजेपी रिपीट करेगी। दिल्ली दौरे पर सीएम ने कहा कि यह रूटीन दौरा है, वित्त मंत्री के साथ बैठक है। इसके अलावा अन्य कोई कारण है। कैबिनेट में बदलाव पर सीएम ने कहा कि राजनीति में किसी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। चार राज्यों में सरकार गठन के बाद हिमाचल में चुनाव हैं तभी हाई कमान इस बारे में सोचेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…