-
Advertisement
सीएम जयराम ने पुलिस थाना धनोटू का किया उद्घाटन, 15 पंचायतों को होगी सुविधा
मंडी। नाचन विधानसभा क्षेत्र को नए पुलिस थाना धनोटू (Police Station Dhanotu) के तौर पर एक बड़ी सौगात मंगलवार को प्रदेश सरकार ने दी गई। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से पुलिस थाना धनोटू का विधिवत उद्घाटन किया। पुलिस थाना धनोटू के खुलने से 15 पंचायतों के लगभग 50 हजार लोगों को सुविधा उपलब्ध हो गई है। पुलिस थाना धनोटू डीएसपी सुंदरनगर के कार्यक्षेत्र में आएगा और विभाग द्वारा 11 पुलिसकर्मियों का स्टाफ तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: दुष्कर्म पीड़िता को पांच साल बाद मिला इंसाफ, दोषियों को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
जानकारी देते हुए एसपी मंडी (SP Mandi) शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी जिला पुलिस को नए पुलिस थाना धनोटू के तौर पर एक बड़ी सौगात प्रदेश सरकार के द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा कि इसका शुभारंभ सीएम जयराम के द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। इसके तहत 15 पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा और पुलिस थाना सुंदरनगर, बीएसएल कॉलोनी और बल्ह के रत्ती थानों का बोझ भी कम होगा। इस अवसर पर नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार (MLA Vinod Kumar) ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर द्वारा बीते 4 वर्षों में प्रदेश सहित नाचन विधानसभा क्षेत्र में विकास करवाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस थाना धनोटू खुलने से क्षेत्र की कानून व्यवस्था को लेकर एक बड़ी सुविधा मिली है। इस अवसर पर डीआईजी सेंट्रल रेंज मधुसूदन, एएसपी आशीष शर्मा, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा, मंडलाध्यक्ष सोहन ठाकुर, महामंत्री नरेंद्र भंडारी, बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वेद शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सीएम जयराम ने कहा कि धनोटू में लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) का विश्राम गृह भी बन रहा है और क्षेत्र में सड़कों के बेहतर और उचित निर्माण और रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए धनोटू में लोक निर्माण उपमंडल खोला गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक भी अपने क्षेत्र के विकास को लेकर चिंतित हैं जो एक समर्पित निर्वाचित प्रतिनिधि की निशानी है। जय राम ठाकुर ने कहा कि गोहर में 45.57 करोड़ रुपये से अटल आदर्श विद्यालय भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है और चैल चौक और आसपास के गांवों के लिए 30.74 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजना का कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि 8.53 करोड़ रुपये की राशि व्यय कर चैल-मावी सेरी सड़क के उन्नयन का कार्य भी प्रगति पर है।