-
Advertisement
बड़बोले नेताओं को सीएम की नसीहत- चुनावों के दिनों में आ जाती है गर्मजोशी, संयम से बोलें
मंडी। द्रंग से बीजेपी विधायक जवाहर ठाकुर और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा दिए गए विवादित बयान पर सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जयराम ठाकुर ने नेताओं को चुनावों के समय संयम बरतने की सलाह दी है। आज बल्ह में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों द्वारा इस विषय को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में यह सलाह दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं से ज्यादा कांग्रेस के नेताओं ने ऐसी बयानबाजियां की हैं। कांग्रेसी नेताओं ने खुले मंच से अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकियां दी हैं। वहीं नेता विपक्ष ने भी मंडी में आकर तरह-तरह की बातें कही हैं जो उचित नहीं है।
यह भी पढ़ें:अब शांता कुमार भी कूदे चुनावी रण में, जयराम को बताया खुशहाली वाला सीएम
उन्होंने कहा कि चुनावों के दिनों में थोड़ी गर्मजोशी आ जाती है लेकिन नेताओं को संयम के साथ बोलना चाहिए और इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए। बता दें कि द्रंग से बीजेपी विधायक जवाहर ठाकुर और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने जनसभाओं में कहा था कि प्रतिभा सिंह को पति की मृत्यु के बाद एक वर्ष तक शोक में रहना चाहिए था, जबकि वो चुनाव लड़ रही हैं। बीजेपी नेताओं के इस बयान के बाद चुनावी बेला पर बवाल मच गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…