-
Advertisement
सीएम जयराम कॉन्शियस प्लैनेट-द वे फॉरवर्ड कार्यक्रम में
नई दिल्ली। सीएम जय राम ठाकुर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ईशा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कॉन्शियस प्लैनेट- द वे फॉरवर्ड कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पहले हमारे देश के किसान के पास इस जानकारी का अभाव था कि उसकी मिट्टी किस प्रकार की है, उसकी मिट्टी में कौन सी कमी है, कितनी कमी है। इस समस्या को दूर करने के लिए देश में किसानों को soil health card देने का बहुत बड़ा अभियान चलाया गया। इस साल के बजट में हमने तय किया है कि गंगा के किनारे बसे गांवों में नैचुरल फार्मिंग को प्रोत्साहित करेंगे, नैचुरल फॉर्मिंग का एक विशाल कॉरिडोर बनाएंगे।इससे हमारे खेत तो कैमिकल फ्री होंगे ही, नमामि गंगे अभियान को भी नया बल मिलेगा:
आध्यात्मिक गुरु और फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने अपने आंदोलन सेव सॉयल के बारे में विस्तार से बताया।इ स गहन चिन्तन सत्र को आयोजित करने का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों के लिए एक जागरूक विश्व तैयार करने पर विचार-विमर्श करना है। इस सत्र में केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न राज्यों के सीएम, विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों और स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…