-
Advertisement
पीएम मोदी के दौरे के बाद कांग्रेस की हश्र होगा और भी बुराः सीएम ने किया दावा
ऊना। पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर चल रही गतिविधियों का जायजा लेने के लिए सीएम जयराम ठाकुर बुधवार को तय समय से करीब 1 घंटा पहले ही ऊना मुख्यालय पहुंचे। इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का वर्तमान सरकार के कार्यकाल में यह नौवां हिमाचल का दौरा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सरकारों के समय में एक ऐसा भी समय रहा है जब उनके पीएम 5 साल में एक बार भी हिमाचल नहीं आते थे। इन परिस्थितियों में पीएम का लगातार हिमाचल आने से कांग्रेस की चिंताएं बढ़ना कांग्रेस में बौखलाहट में आना स्वाभाविक है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की हालत बद से बदतर हो चुकी है। कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में जा रहे हैं। जयराम ठाकुर ने दावा किया कि पीएम के आगामी हिमाचल दौरे के बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का हश्र और भी बुरा होने वाला है।
यह भी पढ़ें- ओपीएस बहाल हुई तो सरकार को समर्थन, वरना होगा बॉयकॉट: प्रदीप ठाकुर
पीएम के दौरे को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर में जनसभा को संबोधित करने के साथ-साथ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, इसके अतिरिक्त करीब 1923 करोड रुपए की लागत से बनने वाले बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास करेंगे, साथ ही साथ 128 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए गए ट्रिपल आईटी संस्थान का भी लोकार्पण करेंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए यह हर्ष का विषय है कि पीएम नरेंद्र मोदी प्रदेश के साथ विशेष स्नेह रखते हैं और लगातार हिमाचल प्रदेश पहुंचकर प्रदेशवासियों को कई सौगातें प्रदान करते हैं।