-
Advertisement
सीएम जयराम ठाकुर बोले-प्रदेश में 130 करोड़ रुपए के बांटे फ्री गैस कनेक्शन
कुल्लू। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) आज एक दिवसीय दौरे पर कुल्लू पहुंचे। वहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उनके साथ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी विधायक किशोरी लाल सागर, एचपीएमसी के वाइस चेयरमैन राम सिंह (HPMC Vice Chairman Ram Singh) , पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के हर जिला से मंत्री और लाभार्थी ऑनलाइन जुड़े। सीएम जयराम ठाकुर ने गृहिणी योजना के लाभार्थियों से ऑनलाइन संवाद (online communication) किया। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पिछले 5 वर्षों में सैकड़ों युवा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:गैस सिलेंडर के नीचे क्यों बने होते हैं छेद, यहां जानिए कारण
यहां तक कि इस योजना का लाभ कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उज्ज्वला योजना के तहत पूरे देश में गरीब की रसोई को धुआं मुक्त बनाने के लिए शुरुआत की थी। हिमाचल प्रदेश में 1 लाख 38 हजार परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए थे।
हिमाचल प्रदेश में 3 लाख 34 हजार परिवारों को 130 करोड़ का बजट खर्च किया गया है। गृहिणी योजना के लाभार्थियों को 2 रिफील सिलेंडर करने के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है और इस वर्ष 80 करोड़ से अधिक का बजट इस वक्त खर्च किया जाएगा । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है जो खुला धुआं मुक्त हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group