-
Advertisement
हिमाचल में वैक्सीनेशन के पहले डोज ने लगाया शतक, पीएम मोदी करेंगे प्रदेश वासियों को संबोधित
मंडी। कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) की पहली डोज के कार्य को शत प्रतिशत पूरा करने वाला हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) देश का पहला राज्य बन गया है। इस बात की जानकारी आज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटली में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी।
यह भी पढ़ें: Corona Update: हिमाचल में कम हुए एक्टिव केस, जाने आज क्या रही कोरोना स्थिति
पीएम मोदी करेंगे संबोधित
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि दो दिन पहले उन्होंने इसकी जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को दे दी है। जल्द ही पीएम प्रदेश वासियों को इस उपलब्धि के लिए संबोधित भी करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोविड जैसी विकट परिस्थिति के बाद भी प्रदेश के विकास को रूकने नहीं दिया और यह सब पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण ही संभव हो पाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मानसुख माडविया ने हिमाचल प्रदेश की इस उपलब्धि के लिए प्रदेश को सराहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री @mansukhmandviya जी हार्दिक धन्यवाद।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं केंद्र सरकार के मार्गदर्शन व सहयोग और हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग की टीम/कोरोना योद्धाओं की सराहनीय सेवाओं से ही यह संभव हुआ है। https://t.co/H8e3q7Yit3
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) August 30, 2021
30 नवंबर तक लग जाएगा दूसरा डोज
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल (Health Minister Rajiv Saijal) ने बीते रोज कहा था कि हिमाचल प्रदेश 100 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में राज्य का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। राजीव सैजल ने कहा कि हम 30 नवंबर तक 100 प्रतिशत आबादी को कोरोना टीके दूसरी खुराक दे देंगे।