-
Advertisement
जयराम बोले- कोविड़-19 पर सरकार सतर्क, जरूरी हुआ तो लगेगा लॉकडाउन
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण ( Corona infection) का दूसरा दौर फिर से लोगों को डराने लगा है। ऐसे में प्रदेश सरकार फिर से लॉकडाउन (Lockdown) लगाने पर विचार कर सकती है। आज सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur) ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार की स्थिति पर पूरी नज़र है। सरकार पूरी सतर्कता बरत रही है अगर जरूरी हुआ तो ही लॉकडाउन लगाया जाएगा। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कारोना संकमण के मामलों को लेकर जल्द सरकार रिव्यू करेगी और इसके बाद ही कोई फैसला लेगी। बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी को नियमों और एसओपी ( SOP)का पालन करना बहुत जरूरी है। जयराम ठाकुर ने कहा कि स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों पर रिपोर्ट आने के बाद ही सरकार कोई फैसला लेगी।निश्चित रूप से देश में कोरोना के मामले बढ़े है और हिमाचल में भी मामले बढ़ रहे हैं। हिमाचल के मंदिरों में लोग आ रहे हैं एसओपी लागू होने से कठिनाई तो होगी लेकिन नियमों का पालन करना जरूरी है। सभी मामलों पर नजर बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें: #HPCorona : ऊना में कोरोना ने तोड़े पुराने रिकार्ड, 7 दिन में आंकड़ा 400 के पार, जाने पूरी रिपोर्ट
लापरवाही है कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे
जाहिर है पिछले एक सप्ताह से कोरोना( Corona) के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। प्रदेश के चार जिलों, ऊना कांगड़ा , सोलन व शिमला में मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक्टिव केस भी 1495 तक पहुंच गए हैं। बेशक राज्य सरकार की और से मेलों पर रोक व नो मास्क , नो सर्विस को लागू कर दिया है। मामले बढ़ने के पीछे लापरवाही सबसे बड़ा कारण है। ऐसे में जागरूरता व कड़ाई दोनों जरूरी है। बुधवार दोपहर सामने आई रिपोर्ट में आज अब तक 107 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं। वहीं 65 लोग ठीक होने में कामयाब हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते दो लोगों की जान भी गई हैं। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 61,142 पहुंच गया है। जबकि 58,615 लोग पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1014 पहुंच गई है। प्रदेश में में एक समय में कोरोना के एक्टिव कसों की संख्या जहां 200 पहुंच गई थी, वहीं अब यह बढ़कर एक बार फिर 1495 पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: अब कुंभ में कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी, तीरथ सिंह रावत ने हटाई थी शर्त
किस जिला में कितने नए केस और कितने हुए ठीक
हिमाचल में आज सामने आए मामलों में सबसे अधिक ऊना (Una) जिला से सामने आए हैं। ऊना में आज 43 नए कोरोना मामले पाए गए हैं। वहीं कांगड़ा में 33, सिरमौर में 20, मंडी में 4, बिलासपुर में 3, हमीरपुर में 2 और सोलन में दो कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह से आज ठीक होने वालों का सबसे अधिक आंकड़ा भी ऊना जिला से ही सामने आया है। आज ऊना से 28 लोग, सोलन से 12, कांगड़ा से 10 शिमला (Shimla) से 4, हमीरपुर से 3, सिरमौर से 3, मंडी से 3 और चंबा से दो कोरोना संक्रमित लोग पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज कोरोना के 1835 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 42 नेगेटिव रहे हैं। अभी 1789 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल से 4 पॉजिटिव केस (Positive case)हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं।