- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (Himachal) में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) प्रक्रिया सरल होगी। साथ ही सरकार आने वाले समय में मंदिर खोलने को लेकर भी बड़ा फैसला ले सकती है। यह जानकारी सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने यहां डीसी व एसपी (SP) से वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से आयोजित बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बहुत जरूरी है। नहीं तो आने व जाने वालों का कोई रिकॉर्ड नहीं होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में कठिनाई आ रही है। इसके लिए डीसी को निर्देश दिए हैं कि इसे सरल करने व इस पर निगरानी को लेकर ठोस कदम उठाना सुनिश्चित किया जाए।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अनलॉक-4 (Unlock-4) शुरू हो गया है। हिमाचल में ज्यादा कुछ खोला नहीं है। आने वाले समय में एसओपी जारी कर मंदिरों केा खोलने पर विचार चल रहा है। मंदिर खोलने में कोई जल्द नहीं है। इसमें थोड़ा वक्त लगेगा। इसको लेकर सरकार की तैयारी आगे बढ़ रही है। कोरोना काल में हिमाचल की आर्थिकी को असर के सवाल के जवाब में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट में पूरे देश सहित प्रदेश की आर्थिकी को नुकसान हुआ है। जो किया जा सकता है, सरकार करने की कोशिश कर रही है। पहले होटल इंडस्ट्री (Hotel Industry) आगे नहीं आ रही थी। अब बरसात के बाद होटल खोलने को तैयार हैं। एसओपी में भी बदलाव किया गया है। जिलों में बिना खर्च पड़े पैसे को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है, विकास प्रभावित ना हो। बिना खर्च पैसे को कैसे प्रयोग किया जा सकता है इस पर कार्य चल रहा है। स्कूल, कॉलेज खोलने को लेकर उन्हांेने कहा कि इसमें कोई जल्दबाजी नहीं है। इस मामले में बाद में विचार होगा।
- Advertisement -