- Advertisement -
शिमला/धर्मशाला। कांगड़ा (Kangra) जिला के धर्मशाला में कल बीजेपी प्रदेश प्रशिक्षण और कार्यसमिति बैठक शुरू होगी। यह बैठक तीन दिन यानी 17,18 और 19 फरवरी तक चलेगी। इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम जयराम ठाकुर, हिमाचल बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमान व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर सहित अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे। बैठक में भाग लेने के लिए सीएम जयराम ठाकुर कल धर्मशाला पहुंच रहे हैं। वह सुबह करीब दस बजे धर्मशाला (Dharamshala) पहुंचेंगे। सीएम सुबह करीब 9 बजे शिमला से हेलीकॉप्टर में धर्मशाला के लिए निकलेंगे। पौने दस बजे पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में उतरेंगे। पुलिस ग्राउंड से निजी होटल के लिए निकलने जहां बीजेपी कार्यसमिति की बैठक है। शाम छह बजे वह मीटिंग से सर्किट हाउस धर्मशाला के लिए जाएंगे। सर्किट हाउस में जनसमस्याएं सुनेंगे व उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में होगा। 18 फरवरी को भी जयराम ठाकुर जनसमस्याएं सुनेंगे और धर्मशाला में रुकेंगे। 19 को शाम साढ़े चार बजे पुलिस ग्राउंड से शिमला के लिए निकलेंगे।
वहीं, बीजेपी (BJP) प्रदेश महामंत्री एवं संसदीय क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक कपूर ने धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया साथ भगवान इंद्रु नाग जी के मंदिर में माथा टेका। प्रदेश प्रशिक्षण एवं कार्यसमिति बैठक के सफल आयोजन के लिए भगवान इंद्रु नाग का आशीर्वाद प्राप्त किया। उक्त नेताओं ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी 17, 18 एवं 19 फरवरी को प्रदेश प्रशिक्षण एवं कार्यसमिति बैठक (Working Committee Meeting) का आयोजन धर्मशाला के निजी होटल में किया गया है, इसमें बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को मिलने जा रहा है। इसमें बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP national president Jagat Prakash Nadda), बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल एवं शांता कुमार उपस्थित रहने जा रहे हैं।
उसने बताया कि 18 फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का 10,000 कार्यकर्ताओं द्वारा धर्मशाला हवाई अड्डे पर स्वागत होगा, उसके उपरांत जगत प्रकाश नड्डा बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे, जिसमें वह कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने जा रहे हैं। यह पल जिला कांगड़ा के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि 19 फरवरी को समापन सत्र को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) संबोधित करेंगे।
- Advertisement -