- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (Cm jairam Thakur) के कार्यक्रम में फेरबदल हुआ हैं। आपको बताते चलें कि मंडी में जयराम सरकार के चार साल का जश्न खत्म होते ही सीएम का दिल्ली (Delhi)दौरा तय हुआ था। सीएम जयराम ठाकुर अनाडेल से हेलीकाप्टर से दिल्ली के लिए रवाना हुए और दोपहर बाद दिल्ली पहुंचे।
उन्हें 30 दिसंबर को दिल्ली में आधिकारिक मीटिंग में हिस्सा लेना था। इसके बाद 31 दिसंबर को जयराम 11 बजे वापस शिमला (Shimla) लौटने का कार्यक्रम थाए लेकिन अब सीएम जयराम ठाकुर कल ही (30 दिसंबर को) वापस शिमला लौटेंगे। सीएम जयराम दो बजे के आसपास दिल्ली से शिमला को रवाना होंगे और उसके बाद सवा तीन बजे शिमला पहुंचेंगे।
- Advertisement -