-
Advertisement
सीएम सुक्खू की मंडे मीटिंगः स्टेट लाइब्रेरी के खुलने का समय बढ़ाने के निर्देश
शिमला । सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने विकास योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए मंडे मीटिंग (Monday meeting) की। उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि सभी परियोजनाओं को समयबद्ध पूर्ण किया जाए। सीएम ने मुख्यमंत्री कार्यालय में सभी फाइलें ई-फाइल प्रणाली के माध्यम से भेजी जाए। इससे समय की बचत होगी और कार्यों को शीघ्र निपटाने में मदद भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी जन सेवाओं के लिए ऑनलाइन प्रणाली (Online system) समयबद्ध कार्यान्वित की जाए। उन्होंने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए उन्होंने शिमला, रिज स्थित पुस्तकालय के खुलने का समय बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
सुख आश्रय योजना की समीक्षा भी की
उन्होंने सभी नगर निगमों और शहरी स्थानीय निकायों का पूर्णतया डिजिटाइजेशन (full digitization) सुनिश्चित करने को भी कहा। इससे लोगों को अधिकांश सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से उनके घर में ही प्राप्त हो सकेंगी। सीएम ने नींबू प्रजाति फल उत्पादन बहुल क्षेत्र में अतिरिक्त जूस से साइडर बनाने के लिए आधुनिक संयंत्र स्थापित करने की संभावनाएं तलाश करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुख आश्रय योजना, राजीव गांधी रोज़गार योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा भी की।
यह भी पढ़े:आपदा राहत पर सीएम का बड़ा बयान, कहा- ज़रूरत पड़ी तो उनसे भी करूंगा बात