-
Advertisement
कैबिनेट में बदलाव को लेकर सीएम ने दिया बड़ा बयान, क्या बोले जाने यहां
शिमला। प्रदेश सरकार में कैबिनेट में फेरबदल को लेकर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने बड़ा बयान दिया है। होली डे होम होटल (Holy Day Home Hotel) में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि वह अपनी कैबिनेट से काफी संतुष्ट हैं, लेकिन अगर कैबिनेट में बदलवा का दौर आएगा तो वह आप सबको बता देंगे। सीएम ने कहा कि उनके कुछ मंत्रियों को आखिरी साल में कुछ और मेहनत करने की जरूरत है। अफसरों पर पकड़ को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि जो बड़े सख्त बनते थे या खुद की पकड़ के दावे करते थे, वो भी सरकार रिपीट नहीं करवा पाए। हमने सभी अफसरों से प्यार से काम लेने की कोशिश की है। यदि कोई इस भाषा को नहीं समझता है तो उसको आने वाले वक्त में जरूर पश्चाताप होगा। उपचुनाव (by-Election) में मिली हार पर सीएम ने कहा कि कुछ चुनाव विशेष कारणों से प्रभावित होते हैं। ये चुनाव (Election) भी श्रद्धांजलि और सहानुभूति के ऊपर हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेटः नए वेतनमान लागू करने की मंजूरी,अनुबंध कर्मियों को मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन
हिमाचल (Himachal) के लोग भावुक हैं, लेकिन ये सहानुभूति हमेशा नहीं रहेगी। कई बार समय से पहले मिली हार भी जरूरी होती है। यही हार अब जीत की वजह बनेगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार ने चार साल के कार्यकाल में सोशल सेक्टर पर ज्यादा फोकस किया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन से लेकर हिमकेयर (Himcare) के फ्री इलाज, सहारा योजना, शगुन योजना से हर गरीब तक मदद पहुंचाने का काम किया है। गृहणी सुविधा योजना के तहत भी हर घर की रसोई को धुआंमुक्त किया है। उनकी सरकार के दौरान कोरोना की परिस्थितियां असामान्य थीं। ऐसा इससे पहले किसी मुख्यमंत्री को नहीं झेलना पड़ा। इसके बावजूद सरकार ने विकास की रफ्तार को नहीं थमने दिया। अब सरकार के आखिरी साल का एक एक दिन राज्य की सेवा में समर्पण से बिताएंगे।
पालमपुर में सीएम जयराम ठाकुर का जोरदार स्वागत
धर्मशाला। सीएम जयराम ठाकुर का मंगलवार को पालमपुर पहुंचाने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर हैलीपैड पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर, वन मंत्री राकेश पठानियां सहित जिला कांगड़ा के समस्त विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सीएम जयराम ठाकुर और बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना का स्वागत किया। इसके उपरांत सीएम जयराम ठाकुर, पार्टी प्रभारी अविनाश राय खन्ना, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने पालमपुर के साथ लगते घुग्घर में पूर्व विधायक एवं समाजसेवी डा. शिव कुमार के देहवसान पर उनके घर जाकर शोकसंतप्त परिवार से भेंट कर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने डा. शिव कुमार को एक समाजसेवक के रूप में प्रदेश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। इसके पश्चात पशुचिकित्सा महाविद्यालय पालमपुर का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर सीएम से मिला।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page