-
Advertisement
सीएम सुक्खू ने अपना दौरा रद्द कर पांगी भेजा हेलिकॉप्टर, एयरलिफ्ट किया मरीज
चंबा। हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने एक बार फिर मानवीय संवेदनाओं के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जन सेवा का परिचय दिया है। उन्होंने जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के एक मरीज को एयरलिफ्ट करने के लिए अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया और अपना हेलीकॉप्टर (Helicopter) मरीज को लाने के लिए भेज दिया। उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि प्रदेश में सुख की सरकार चल रही है। असल में आज यानी मंगलवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को सूचना प्राप्त हुई कि चंबा (Chamba) जिला के पांगी स्थित किलाड़ में एक व्यक्ति के स्वास्थ्य की स्थिति बहुत गंभीर है और उसे तुरंत विशेषज्ञ उपचार की आवश्यकता है, लेकिन पांगी में भारी बर्फबारी के कारण उसे सड़क के रास्ते अस्पताल पहुंचाना संभव नहीं हो पा रहा है।
यह भी पढ़े:चंबा के पांगी में हादसा, लोहे की चादर से कट गया व्यक्ति का गला- IGMC रेफर
आपात स्थिति में मरीज को हेलिकॉप्टर से ही टांडा अस्पताल (Tanda Hospital) में पहुंचाया जा सकता था। सीएम ने उसी समय अन्य क्षेत्र के लिए प्रस्तावित अपना सरकारी प्रवास रद्द कर हेलिकॉप्टर पांगी, किलाड़ भिजवाया और मरीज को एयरलिफ्ट कर डॉ. राजेंद्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीज को सही समय पर उपचार उपलब्ध करवाया गया। चिकित्सकों के अनुसार अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। सीएम के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा मरीज के एयरलिफ्ट (Airlift the Patient) होने से लेकर टांडा चिकित्सा महाविद्यालय में दाखिल होने तक चंबा व कांगड़ा जिला प्रशासन के निरंतर संपर्क में रहे।
मरीज के भाई ने सीएम का जताया आभार
मरीज के भाई प्रीतम लाल ने मानवीय संवेदनाओं के लिए सीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर समय रहते उनके भाई को एयरलिफ्ट नहीं किया जाताए तो उनकी जान के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता था। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अस्पताल प्रशासन को मरीज को हरंसभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।