-
Advertisement
कर्ज के बोझ तले दबा हिमाचल बनेगा देश का सबसे अमीर राज्य, जाने सुक्खू का प्लान
शिमला। 75 हजार करोड़ के कर्ज तले दबा हिमाचल देश का सबसे अमीर राज्य (Himachal the Richest state in Country) बनेगा। यह दावा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने किया है। सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसी योजनाएं (Plans) तैयार कर रही है, जिससे आने वाले दो सालों में हिमाचल का स्वरूप ही बदल जाएगा। जबकि चार साल में हिमाचल के आर्थिक हालात पूरी तरह से बदल जाएंगे। बता दें कि इससे पहले सीएम सुक्खू ने हिमाचल के हालात श्रीलंका जैसे होने की बात कही थी, जिसके बाद विपक्ष के कई नेताओं सहित पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने भी सीएम सुक्खू को सोच समझकर बोलने तक की नसीहत दे डाली थी। लेकिन अब सीएम सुक्खू ने प्रदेश को अगले 10 साल में देश का सबसे अमीर प्रदेश बनाने का दावा कर दिया है।
यह भी पढ़े:सुक्खू बोले- अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में आड़े नहीं आएगी पैसों की कमी
मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र हर विभाग में नई योजनाएं ला रही है। वह चाहे स्वास्थ्य विभाग (Health Department) हो या शिक्षा विभाग हो प्रदेश सरकार हर विभाग में नई योजनाओं से काम करेगी। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार (Himachal Govt) हिमाचल में वर्ल्ड क्लास हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है। यहां डॉक्टर और मरीज का अनुपात कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में रोबोटिक सर्जरी की भी शुरुआत की जाएगी। पेट स्कैन सहित तमाम आधुनिक डायग्नोस्टिक सुविधाएं अस्पतालों में मुहैया कराई जाएगी।
यह भी पढ़े:Big Breaking : ट्रक ऑपरेटरों के साथ बैठक खत्म, नहीं निकला कोई नतीजा
इसी तरह से शिक्षा विभाग (Education Department) में बड़े बदलाव किए जाएंगे। ITI पॉलीटेक्निक कॉलेज और अन्य तकनीकी संस्थानों में नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। अगले शैक्षणिक सत्र से तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों में रोबोटिक, ब्लॉक चेन तकनीक, साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग-डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसे कोर्स शुरू किए जाएंगे, जिससे यूथ को रोजगार के ज्यादा मौके मिलेंगे। सीएम सुक्खू ने कहा कि हम इसी तरह से पावर सेक्टर, टूरिज्म को बढ़ावा देने और सड़क और एयर कनेक्टिविटी पर भी काम कर रहे हैं। सभी जिला मुख्यालयों को हेलीपोर्ट की सुविधा से जोड़ा जा रहा है। प्रदेश को ग्रीन स्टेट बनाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर आ रहे हैं। बागवानी क्षेत्र में भी अहम कदम उठाए जा रहे हैं।