-
Advertisement
अमृतपाल सिंह मामलाः सीएम सुक्खू के डीजीपी को निर्देश- पर्यटकों को नहीं किया जाए परेशान
शिमला। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह( AmritpalSingh)की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब में चल रहे प्रकरण के बीच हिमाचल पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। हिमाचल प्रदेश में पंजाब से सटी सीमाओं पर पहरे को और भी कड़ा कर दिया गया है। राज्य के सभी प्रवेश द्वारों पर बाहर से आने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस को परेड पर्यटकों और बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को परेशान ना करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने संदिग्धों पर नजर रखने को भी कहा है।
हिमाचल-पंजाब भाई भाई है, कुछ हुआ तो बात करेंगे
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि डीजीपी को निर्देश दिए गए हैं बाहर से आने वाले किसी भी पर्यटक को परेशान ना करें और लेकिन संदिग्ध व्यक्ति पर भी नजर रखें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है और सिक्योरिटी को हाई अलर्ट पर रखा गया है लेकिन हिमाचल में इस तरह की कोई स्थिति नहीं है वहीं उन्होंने हिमाचल की बसों को पंजाब में जाने पर कहा कि अभी फिलहाल इस तरह की कोई चिंताजनक परिस्थिति नहीं है हिमाचल-पंजाब भाई भाई है और भविष्य में यदि इस तरह की कोई परिस्थिति बनती है तो पंजाब के सीएम से भी बात की जाएगी।
कंडवाल बैरियर में आने जाने वालों पर पैनी नज़र
हिमाचल में अलर्ट के दौरान नूरपुर के कंडवाल बैरियर में हर आने-जाने वालों पर पुलिस पैनी नज़र रखे हुए हैं। हर वाहन की जांच की जा रही हैं। एसडीएम गुरसिमर सिंह ने कहा कि जैसे कि परसों से हमने अलर्ट कर दिया था। क्योंकि पंजाब में भी अलर्ट हो गया तो हमारे कांगड़ा जिला में भी अलर्ट था। एसपी नूरपुर ने पंजाब से सटे सभी एरिया का निरीक्षण किया और सीमावर्ती एरिया में चैकिंग बढ़ा दी। इसी के मद्देनजर हमने भी कल और आज सुबह पंजाब सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया । सीमावर्ती बॉर्डर पर हर आने वाली गाड़ियों की चैकिंग की जा रही है, वो चाहे हिमाचल की गाड़ी हो चाहे बाहरी राज्य की गाड़ी हो सभी की अच्छी तरह से चैकिंग की जा रही है!
यह भी पढ़े:अमृतपाल सिंह मामलाः जालंधर तक जाएंगी एचआरटीसी बसें, चालकों को अलर्ट रहने के निर्देश
अमृतसर, होशियारपुर वाले रूट फिलहाल रहेंगे बंद
एचआरटीसी के ड्राइवरों और कंडक्टरों ( Drivers and Conductors of HRTC) को भी अलर्ट पर रखा गया है। प्रबंधन की ओर से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, अमृतसर, जालंधर के रूटों पर जाने वाले ड्राइवर कंडक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्थिति पर नजर रखें। किसी भी तरह की स्थिति बेकाबू होते देख तुरंत वापस लौट आएं। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पल-पल का अपडेट प्रबंधन के अधिकारियों को दें। परिवहन निगम की बसें फिलहाल जालंधर तक ही जाएंगी साथ ही अमृतसर, होशियारपुर वाले रूट बंद रहेंगे। शिमला, कुल्लू, मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना से लगभग 100 बसें पंजाब के रूटों पर हर रोज सेवाएं देती हैं। हजारों यात्री इन बसों में सफर करते हैं। हिमाचल ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर का कहना है कि हमें अलर्ट रहने को कहा गया है। हम दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं।