अमृतपाल सिंह मामलाः हिमाचल में अलर्ट पर पुलिस, बाहर से आ रहे वाहनों की हो रही जांच

अमृतपाल सिंह मामलाः हिमाचल में अलर्ट पर पुलिस, बाहर से आ रहे वाहनों की हो रही जांच

- Advertisement -

ऊना। पंजाब में चल रहे हैं अमृतपाल सिंह प्रकरण के चलते पुलिस ने हिमाचल प्रदेश में पंजाब से सटी सीमाओं पर पहरे को और भी कड़ा कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के सभी प्रवेश द्वारों पर बाहर से आने वाले हर वाहन की सघन जांच करने के अतिरिक्त लोगों पर भी पैनी निगाह रखी जा रही है। हिमाचल प्रदेश पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है।


वाहनों के अलावा आने जाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर

पंजाब पुलिस की कार्रवाई के चंद घंटों के भीतर ही जिला पुलिस द्वारा शनिवार देर शाम पंजाब से सटे सभी टोल बैरियर्स पर पहरे को और भी कड़ा कर दिया गया। इतना ही नहीं पुलिस विभाग के अधिकारी भी लगातार गश्त करते हुए अपनी टीमों के साथ पंजाब से सटी सीमाओं पर स्थिति का जायजा लेते रहे। जबकि पंजाब और अन्य राज्यों से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी गई।

Himachal-Una-Police

अभी तक किसी भी वाहन से पुलिस को कोई भी आपत्तिजनक वस्तु या हथियार आदि बरामद होने की कोई सूचना नहीं है। केवल मात्र वाहनों की ही नहीं अपितु आने जाने वाले लोगों पर भी पुलिस द्वारा कड़ी निगाह रखी जा रही है। एएसपी ऊना परवीन धीमान ने कहा कि पुलिस तमाम सीमांत क्षेत्रों में हर परिस्थिति पर नजर रखे हुए हैं। वाहनों की जांच का काम लगातार जारी है और इसके अतिरिक्त लोगों से भी जरूरत पड़ने पर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला के भीतर परिस्थिति बेहद सौहार्दपूर्ण और शांतिमय है।

यह भी पढ़े:प्रॉपर्टी टैक्स ना देने वालों पर चला नगर निगम का डंडा, बिजली-पानी कनेक्शन काटने की तैयारी

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

- Advertisement -

Tags: | Himachal police alert | himachal police | Alert in Himachal | Amritpal Singh case | Police on alert
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है