-
Advertisement
पद समाप्त नहीं हुए हैं, उन्हें कन्वर्ट किया है, सीएम बोले- भ्रामक प्रचार किया जा रहा
CM Sukhwinder Singh Sukhu: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने स्पष्ट किया है कि ऐसे पद खत्म किए जा रहे हैं जिनकी आज कोई जरूरत नहीं है। डोडराक्वार (Dodra Kwar)जाने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि पद समाप्त नहीं हुए हैं, उन्हें कन्वर्ट किया गया है। हमारी सरकार का पूरा ध्यान रोजगार सृजन पर है, जहां आज नए पदों के माध्यम से युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। पिछली बीजेपी सरकार (BJP Government)की तुलना में हम पहले ही अधिक नौकरियां प्रदान कर चुके हैं। कई महत्वपूर्ण भर्तियों के लिए अधिसूचनाएँ भी जारी कर दी गई हैं।
पद समाप्त नहीं हुए हैं, उन्हें परिवर्तित किया गया है। हमारी सरकार का पूरा ध्यान रोजगार सृजन पर है, जहाँ आज नए पदों के माध्यम से युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा रहा है।
पिछली भाजपा सरकार की तुलना में हम पहले ही अधिक नौकरियाँ प्रदान कर चुके हैं और कई महत्वपूर्ण भर्तियों के लिए… pic.twitter.com/uFBjDG9r0C
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 26, 2024
सीएम ने कहा कि समाप्त किए जा रहे कुछ पद ऐसे है, जो 20 वर्ष से खाली थे। टाइपिस्ट जैसे पदों की आज जरूरत नहीं है। इन पदों को क्लर्क, जेओए आईटी( JOA(IT) जैसे में तब्दील किया जा रहा है। पद खत्म करने वाली चिट्टी के साथ वित्त विभाग (Finance Department)ने दूसरे ऑर्डर भी किए, जिसमें विभागों से पूछा गया कि आज के हिसाब से किन किन पदों की जरूरत है। विभाग कौन कौन से पद चाहते हैं। ऐसे पद अगले वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में क्रिएट किए जाएंगे। मगर इस चिट्ठी का सोशल मीडिया में कोई जिक्र नहीं है। सीएम ने कहा कि पूर्व की सरकारों में भी निकलती रही है। पूर्व बीजेपी सरकार में भी ये ऑफिशियल ऑर्डर होते थे। साल 2012 में धूमल सरकार ने भी पद खत्म करने की नोटिफिकेशन (Notification)की थी।
सरकार दे रही रोजगार ,19,103 पद भरे जा रहे
सीएम ने कहा कि उनकी सरकार हमेशा रोजगार ( Employment)देने की दिशा में आगे रही है। उनके कार्यकाल में 19,103 पद भरे जा रहे है। अकेले शिक्षा विभाग में 5861 पदों पर भर्तियां चल रही है। बैच वाइज कोटे से भर्तियां कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर-मरीज के रेशों को बराबर किया जा रहा है। पुलिस, वन विभाग, जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग में बड़ी संख्या में पदों को भरा जा रहा है। जाहिर है 2 साल से खाली पड़े पदों को समाप्त करने के फाइनेंस सेक्रेटरी (finance secretary)के आदेशों के बाद कांग्रेस सरकार सोशल मीडिया में बुरी तरह खिंचाई हो रही है , जिसके चलते सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को सामने आकर सफाई देनी पड़ी।