-
Advertisement
सीएम सुक्खू ने धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात, सीयू परिसर के शीघ्र निर्माण का किया आग्रह
शिमला। हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) दिल्ली दौरे पर हैं। वह दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर हिमाचल के विकास मॉडल को आगे बढ़ाने पर चर्चा कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम सुक्खू ने गत शाम नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान )Union Education Minister Dharmendra Pradhan) और केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की। सीएम सुक्खू ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर (Central University Campus) का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है। केंद्रीय मंत्री ने सीएम सुक्खू को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही केंद्रीय विश्वविद्यालय की आधारशिला रखकर निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर सीएम ने हिमाचल को केंद्र से वित्तपोषित योजनाओं में मिलने वाली राशि को बढ़ाने आग्रह कियाए ताकि प्रदेश में हो रहे विकास को गति प्रदान की जा सके।
यह भी पढ़ें- सीएम सुक्खू के ससुराल क्षेत्र में बनेगा गोल्फ कोर्स, स्पोर्ट्स टूरिज्म को बढ़ावा देने की प्लानिंग
सुक्खू ने जी किशन रेड्डी को बताई प्रदेश की पर्यटन नीति
वहीं सीएम सुक्खू ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी (Union Tourism Minister G Kishan Reddy) से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करने की नीति से अवगत करवाया। सीएम ने कहा कि स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत कांगड़ा जिला के पौंग और मंडी जिला के जंजैहली क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। सीएम ने केंद्रीय मंत्री से प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों को भी स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अगले चरण में शामिल करने का आग्रह किया।
कांगड़ा जिला बनेगी पर्यटन राजधानी
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी (Tourism Capital of Kangra District) के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। कांगड़ा जिला में जलाशय, धार्मिक स्थल, साहसिक गतिविधियों के साथ-साथ विहंगम धौलाधार पर्वत श्रृंखलाओं से जुड़े पर्यटन (Tourism) की अपार संभावनाएं हैं। कांगड़ा जिला में पर्यटन अधोसंरचना का विकास कर इसे संपन्न वर्गों के पसंदीदा पर्यटन गंतव्य के रूप में भी उभारा जाएगा।
धौलाधार श्रृंखला में बनाई जाएगी टेंट सिटी
उन्होंने कहा कि धौलाधार श्रृंखला में टेंट सिटी (Tent City) निर्मित करने के लिए प्रदेश सरकार एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर पर्यटन मंत्रालय को प्रस्तुत करेगी। राज्य सरकार इसके लिए उपयुक्त भूमि और सड़क सुविधा भी प्रदान करेगी। इस टेंट सिटी की क्षमता 200 से अधिक कमरों की होगी और इसमें उत्तम सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। सीएम ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत भी पर्यटन गंतव्य विकसित किए जाएंगे। प्रदेश में 25 ऐसे पर्यटन गंतव्यों को विकसित करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने निवेशकों के लिए प्रेजेंटेशन तैयार करने का दिया सुझाव
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस वर्ष अप्रैल माह में नई दिल्ली (New Delhi) में निवेशकों के साथ एक बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने सुझाव दिया कि हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाओं, भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया एवं पर्यटन उद्यम स्थापित करने के लिए अन्य आवश्यक औपचारिकताओं को सुगम बनाने संबंधी एक विस्तृत एवं व्यापक प्रेजेंटेशन तैयार की जाए, ताकि इस क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश को आकर्षित किया जा सके।