-
Advertisement

CM Sukhu बोले,पटवारी-कानूनगो का स्टेट कैडर नहीं होगा वापस
CM Sukhu: धर्मशाला। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने कांगड़ा दौरे के दौरान शनिवार को 11 दिन से हड़ताल पर गए पटवारी-कानूनगो (Patwaris-Kanungos) से मुलाकात की। सीएम सुक्खू ने स्पष्ट कर दिया है कि स्टेट कैडर (State Cadre)बनाने का फैसला वापस नहीं होगा। मगर स्टेट कैडर की वजह से उनकी प्रमोशन प्रभावित नहीं होने देंगे। सीएम ने उन्हें हड़ताल छोड़ काम पर लौटने को कहा है।
कल यूनियन की मीटिंग बुलाई जाएगी
सीएम ने पटवारी कानूनगो से काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा कि बजट सत्र के बाद वह अप्रैल में उनके साथ मीटिंग करेंगे। इसमें पटवारी कानूनगो से सुझाव लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी की प्रमोशन प्रभावित न हो, इसके लिए यदि डिस्ट्रिक एस्टेब्लिशमेंट में भी रखना पड़े तो उस पर भी विचार करेंगे। प्रदेश पटवारी-कानूनगो यूनियन के अध्यक्ष सतीश चौधरी ने बताया कि सीएम के आश्वासन के बाद हड़ताल को लेकर कल यूनियन की मीटिंग बुलाई जाएगी। इसमें हड़ताल खत्म करने को लेकर फैसला होगा।
-मनोज ठाकुर