-
Advertisement
राहत बांट रहे अफसरों की सुक्खू की चेतावनी: आपदा को ‘अवसर’ न बनाएं, वरना नपेंगे
शिमला। हिमाचल प्रदेश पर आई प्राकृतिक आपदा (Himachal Rain Disaster) में अवसर ढूंढने वाले अफसरों को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को चेताया है कि वे इस आपदा में अवसर (Don’t Try To Find Opportunity During The Disaster ) न तलाशें। उन्होंने सख्त शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने आपदा राहत राशि के वितरण में अपात्रों को लाभ देने का प्रयास किया तो वे नप जाएंगे।
सीएम ने कहा कि आपदाग्रस्त परिवारों को राहत राशि बांटने (Disaster Relief) में हेराफेरी या भाई-भतीजावाद करने को लेकर अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। उन्होंने विपक्ष को तथ्यों के साथ आरोप लगाने को कहा है। सुक्खू ने कहा कि अगर शिकायत मिली तो जांच कराकर आरोपी अधिकारियों-कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े:आपदा प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज लाएगी सरकार, सीएम सुक्खू की घोषणा
सरकार के आपदा प्रबंधन पर जयराम ने उठाए सवाल
हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam `Thakur) ने सोमवार को एक बयान में सुक्खू सरकार के आपदा प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार कह रही है कि हम राहत का काम कर रहे हैं, लेकिन जिनके घर उजड़ गए, खेत बह गये, सरकार उन्हें तिरपाल तक नहीं दे पाई। सरकार ने एडवांस में तिरपाल (Tent) तक नहीं ख़रीदा था। सरकार को ज़मीनी हक़ीक़त के बारे में बात करनी होगी। हज़ारों लोग बेघर हैं। उनका दर्द अनसुना नहीं कर सकते हैं। लोगों के खेत बह गये, बगीचे बह गए। लोग घर के बदले घर और ज़मीन के बदले ज़मीन की मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक सरकार के पास कोई ठोस योजना नहीं है।