-
Advertisement
मनाली पहुंचे सीएम सुक्खू, लोगों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ किया जोरदार स्वागत
मनाली। सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder singh sukhu) सीएम बनने के बाद रविवार शाम पहली बार मनाली (Manali) पहुंचे। इस दौरान कुल्लू जिले के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों (Welcomed with Traditional Musical Instruments) के साथ गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। सीएम (CM Sukhu) के स्वागत के लिए सासे हेलीपैड से मनाली सर्किट हाउस तक भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए। सासे हेलीपैड पर सीएम का मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़, पूर्व विधायक खीमी राम शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरि चंद शर्मा, राष्ट्रीय समन्वयक महिला कांग्रेस विद्या नेगी और अन्य नेताओं व जिले के अधिकारियों ने स्वागत किया। कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर शिमला से सीएम के साथ मनाली पहुंचे।
बता दें कि सीएम सुक्खू मनाली (Manali) में आयोजित होने वाले विंटर कार्निवल (Winter Carnival) में शिरकत करेंगे। सीएम आज रात को मनाली रेस्ट हाउस में रहेंगे। जबकि कल वह हिडिम्बा माता मंदिर में पूजा अर्चना करके विंटर कार्निवाल की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वह कल दोपहर बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली में पार्टी हाईकमान से कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें:नए साल पर सीएम सुक्खू का तोहफा: अनाथ बच्चों-एकल नारियों की माता पिता बनेगी सरकार
तीन दिसंबर को सीएम धर्मशाला पहुंचेंगे। जहां वह अभिनंदन रैली में शिरकत करेंगे। कांगड़ा जिला कांग्रेस की ओर से धर्मशाला के जोरावर सिंह स्टेडियम में सीएम के सम्मान में अभिनंदन रैली (Abhinandan Rally) का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद सीएम 4 से 6 तक धर्मशाला के तपोवन में होने जा रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए यहीं पर रूकेंगे।