-
Advertisement
CM Sukhu: जसवां परागपुर से था बिकाऊ विधायकों का चौकीदार, होशियार के खोलूंगा चिट्ठे
Loksabha Election 2024: डाडासीबा (जसवां परागपुर)। सीएम सुखविंदर सिंह (CM Sukhwinder Singh) ने कहा नौ बिकाऊ विधायकों का चौकीदार जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र का विधायक था। बीजेपी हाईकमान (BJP high command) के दबाव में उसने बिके विधायकों की एक महीने तक चौकीदारी की और घर भी नहीं आया। बिकाऊ विधायकों को दूसरी क़िस्त पंचकूला के होटल हॉलिडे इन में मिलनी थी इसलिए बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार को वोट डालने के बाद जल्दबाजी में शिमला से भाग गए। सीएम ने ये बातें डाडासीबा में लोकसभा उम्मीदवार सतपाल रायजादा (Lok Sabha candidate Satpal Raizada) के चुनाव प्रचार के लिए आयोजित जनसभा में कहीं। उन्होंने कहा कि इस्तीफा दे चुके देहरा से आजाद विधायक होशियार सिंह का एक-एक चिट्ठा खोलूंगा, जब चुनाव होगा। उन्हें लोगों के वोट का सौदा नहीं करना चाहिए था। विधायकी से इस्तीफा के साथ ही निर्दलीयों को राजनीति से भी सन्यास ले लेना चाहिए। जिनके सारे काम हो रहे हों, वे विधायक 14 महीने में इस्तीफा नहीं देते। बिकाऊ विधायकों का इस्तीफा तो कोर्ट से भी स्वीकार नहीं हुआ, कोर्ट ने कहा कि विधानसभा स्पीकर ने जो पूछा है, उसका जवाब दो।
अनुराग बताएं कौन सी बड़ी योजना लाए
सीएम ने कहा अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) जनता को बताएं सांसद (MP) रहते कौन सी बड़ी योजना लाए, कहां विकास किया। अनुराग केंद्र सरकार में मंत्री थे बावजूद इसके प्राकृतिक आपदा के समय हिमाचल प्रदेश को विशेष राहत पैकेज (Special Relief Package) नहीं दिला पाए। उन्होंने पीएम और गृह मंत्री से चिट्ठी लिखकर भी राहत पैकेज की मांग नहीं की। अगर पैकेज मिलता तो लोगों को बड़ी राहत मिलती। आपदा में दान देने के लिए बच्चों ने अपनी गुल्लकें तोड़ दीं, लेकिन भाजपा नेताओं को शर्म नहीं आई।
जसवां परागपुर मेरा घर है
सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि जसवां परागपुर (Jaswan Paragpur) मेरा घर है। आपके साथ लगती विधानसभा क्षेत्र का सीएम मिला है। कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल रायजादा को वोट दें, चुनावों के बाद जो मांगेंगे वह मिलेगा। बीजेपी सांसद तो चुनाव जीतने के बाद आते ही नहीं, रायजादा आपके बीच रहेगा। परागपुर की जनता ने सीएम को देखते हुए वोट डालना है। जसवां परागपुर की हर मांग को सरकार ने पूरा किया है। आम आदमी के दर्द को समझता हूं इसलिए उनके लिए योजनाएं बना रहा हूं। अर्थव्यवस्था पर बोझ डाले बिना 10 में से 5 गारंटियों को पूरा कर चुके हैं। इस दौरान लोकसभा उम्मीदवार सतपाल रायजादा, डॉ राजेश शर्मा मौजूद रहे।