-
Advertisement

कालिया को दुलार-पूर्व डबल इंजन सरकार पर प्रहार, सीएम बोले- भ्रष्ट व्यवस्था की कमर तोड़ने का संकल्प लिया
CM sukhu: गगरेट। सीएम सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने गगरेट दौरे के दौरान क्षेत्र में कई शिलान्यास व उद्घाटन किए । इस दौरान सीएम ने बीजेपी की पूर्व डबल इंजन सरकार पर जमकर प्रहार किया। सीएम ने गगरेट के विधायक राकेश कालिया की सभी जायज मांगों को पूरा करने की घोषणा करते हुए उन्हें पूरा दुलार दिया।
आर्थिक स्थिति का बेड़ा गर्क कर दिया पूर्व सरकार ने
सीएम सुक्खू ने कहा कि पूर्व डबल इंजन सरकार ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति का बेड़ा गर्क कर दिया। हमारी सरकार आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए दिन-रात काम कर रही है, लेकिन बीजेपी ने फिर से सत्ता में आने के लिए चुनाव से छह महीने पहले जो 5000 करोड़ रुपये की रेवड़ियां बांटी, उनकी भरपाई करना मुश्किल हो रहा है। मैंने सरकार बनने पर सीएम की शपथ लेते ही भ्रष्ट व्यवस्था की कमर तोड़ने का संकल्प लिया और बीते ढाई साल में उसमें कामयाब भी रहे हैं। भ्रष्टाचार के चोर दरवाजों को बंद कर हमने अब तक तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त राजस्व कमाया है। इस राशि को हम जनहित की योजनाएं लागू कर जनता में बांट रहे हैं।
गगरेट में मिले स्नेह और सम्मान के लिए आप सभी का हृदय से धन्यवाद। pic.twitter.com/Hie2gAEDpI
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 7, 2025
कालिया और मैं 4-4 बार के विधायक
सीएम ने कालिया की तारीफ करते हुए कहा कि उनका पूरा ध्यान विधानसभा क्षेत्र के कामों को करवाने पर रहता है। उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है। कालिया और मैं 4-4 बार के विधायक हैं, मैं सीएम बन गया और मुकेश अग्निहोत्री डिप्टी सीएम हैं। हम तीनों पहली बार एक साथ ही विधायक बने थे। बीते विधानसभा चुनाव में राजनीतिक षड्यंत्र के तहत राकेश कालिया का टिकट कट गया था, लेकिन माँ चिंतपूर्णी का उन पर पूरा आशीर्वाद था। गगरेट की जनता ने जिसे बीते चुनाव में चुनकर भेजा था वह राजनीतिक मंडी में बिक गया। जिससे यहां उपचुनाव हुआ और राकेश कालिया माँ चिंतपूर्णी व जनआशीर्वाद से विधायक बने।
गगरेट की सम्मानित जनता ने जिसे 5 साल के लिए चुनकर भेजा था, वह राजनीति की मंडी में बिक गया।
उपचुनाव के दौरान मैंने गगरेट की जनता से अपील की थी कि राकेश कालिया जी को विधायक बनाइए, क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।माँ चिंतपूर्णी के आशीर्वाद से कांग्रेस के टिकट पर… pic.twitter.com/RtPHBXrRiy
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 7, 2025
5 गुटों में बंटी बीजेपी
सीएम ने कहा कि कालिया क्षेत्र के विकास के लिए संजीदगी के साथ कार्य कर रहे हैं। उपचुनाव के दौरान मैंने गगरेट की जनता से अपील की थी कि राकेश कालिया को विधायक बनाइए, क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। माँ चिंतपूर्णी के आशीर्वाद से कांग्रेस के टिकट पर राकेश कालिया फिर से विधायक चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार ने करोड़ों रुपये का टैक्स भरने वालों को भी मुफ्त बिजली-पानी की रेवड़ियां बांटी, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा। हमने गरीबों के लिए तीन मीटर तक भी 125 यूनिट बिजली फ्री रखी है।बीजेपी इस समय प्रदेश में 5 गुटों में बंटी हुई है। उसके नेताओं में अपनी डफली, अपना राग वाली स्थिति है।
सुनैना जसवाल
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें