-
Advertisement

केक काटकर मनाई डॉ अंबेडकर जयंती, सीएम सुक्खू ने किया बाबा साहेब के योगदान को याद
शिमला। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की आज जयंती है। हिमाचल में भी जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन कर संविधान निर्माता के योगदान को याद किया जा रहा है। राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान स्थित अंबेडकर चौक पर डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। यहां पर सीएम सुखविंदर सिंह ,शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने उनकी प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित कर उनके योगदान को याद किया।
समाज को एक दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अंबेडकर जयंती पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब देश आजाद हुआ तो संविधान सभा बनाई गई और बाबा भीमराव अंबेडकर को उसका अध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने अपने अनुभवों को महसूस करते हुए पाया कि समाज को एक दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए और उन्होंने संविधान बनाया। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समरसता, सौहार्द और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए योगदान दिया। उनके अनुसार समतावादी समाज के निर्माण के लिए शिक्षा प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने समाज के पिछड़े वर्गों और गरीबों के कल्याण एवं उनके अधिकारों के लिए जीवन-भर कार्य किया। हमें उनके जीवन मूल्यों और आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
सीएम ने इस अवसर पर बाबा साहेब अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी के कैलंेडर का विमोचन भी किया।
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि संविधान को बनाने में भीमराव अंबेडकर का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलना यह सभी की नैतिक जिम्मेवारी है। आज इस तरह से लोकतंत्र पर प्रहार किया जा रहा है ,ऐसे में मजबूती के साथ उनके दिखाए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है आज का जो दलित समाज है, उसकी आवाज को उठाना और उसके उत्थान के लिए कार्य करना भी सरकार की जिम्मेदारी है। हमेशा इस समाज की आवाज को प्रमुखता और मजबूती से उठाते रहेंगे।
यह भी पढ़े:12 जून को 68 बच्चे बनेंगे बाल विधायक-आम जन की परेशानियों को साझा कर सकेंगे
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group