-
Advertisement
पर्यटकों संग नए साल का जश्न मनाने रिज पर पहुंचे सीएम सुक्खू, पान भी खाया
शिमला। नए साल का जश्न (New Year Celebrate) मनाने के लिए हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder singh Sukhu) भी रिज (Ridge) की सैर को निकले। इस दौरान उन्होंने रिज के अलावा मॉल रोड का दौरा किया तथा स्थानीय लोगों और पर्यटकों से बातचीत भी की। सीएम सुक्खू के साथ विधायक अनिरुद्ध, हर्षवर्धन चौहान के अलावा सुंदर सिंह ठाकुर, सीएम के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान और अन्य गणमान्य व्यक्ति सीएम के साथ थे।
यह भी पढ़ें:आईएएस एम सुधा देवी को सौंपा स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा, यहां जाने पूरी डिटेल
रिज पर घूमते हुए सीएम सुक्खू ने पर्यटकों (Tourists) के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। वहीं स्कैंडल प्वाइंट पर उन्होंने पान का आनंद लिया। उनके साथ अन्य लोगों ने भी पान खाया। यही नहीं अपने पान के पैसे उन्होंने खुद दुकानदार को दिए। सीएम सुक्खू ने कहा कि वह कॉलेज के दिनों में भी अकसर रिज और मॉल रोड की सैर करने जाया करते थे। सीएम सुक्खू ने पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी नव वर्ष की बधाई दी।
बता दें कि हिमाचल में नए साल का जश्न मनाने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचे हुए हैं। प्रदेश भर के पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का हुजूम उमड़ा है। प्रदेश भर में सभी होटल और हट पूरी तरह से पैक हो गए हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक डीजे की धुनों पर डांस कर रहे हैं। हालांकि पर्यटकों को ट्रैफिक जाम से कुछ हद तक परेशानी भी हो रही है, लेकिन फिर भी उनमें नए साल का जश्न मनाने का खुमार कम नहीं है।
शिमला (Shimla) में हजारों गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। बीते 5 दिन के आंकड़ों के अनुसार शिमला शहर में लगभग 80 हजार गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। शिमला का हाल देखकर लगा रहा है कि ज्यादातर लोगों का न्यू ईयर सड़कों पर ही मनेगा।