-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/12/cm-sukhu-6.jpg)
बीजेपी में पांच गुटों की चल रही लड़ाई सीएम बोले- डबल इंजन की सरकार ने लुटाया प्रदेश का खजाना
CM Sukhu Attacked BJP: शिमला। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने कहा कि बीजेपी ( BJP) में पांच गुटों की लड़ाई चल रही है। हाई कमान ने हर गुट को एक एक जगह प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी दी है। अनुराग ठाकुर, जयराम ठाकुर, राजीव बिंदल व कांग्रेस से गए लोगों का गुट अलग-अलग जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। अच्छी बात है प्रदर्शन तो कर रहे है। शिमला की टुटू सब्जी मंडी का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत को दौरान सीएम ने कहा जो लोग डबल इंजन की सरकार (Double engine government) कहते थे, उन से ये पूछा जाना चाहिए डबल इंजन की सरकार कहां के लिए थी। प्रदेश का खजाना लुटाया, तब डबल इंजन नजर नहीं आया। हमारी सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र ( Education and Health sector)में कुछ बड़े बदलाव करने जा रही है, आने वाले समय में वो सब दिखाई देगा। स्वास्थ्य क्षेत्र को विश्व स्तरीय बना रहे हैं। डॉक्टर स्टाफ व मरीज अनुपात को सही कर रहे हैं। कई बार कुछ दिक्कतें आती है, लेकिन सभी मामलों को सुलझाया जाएगा।
गावो विश्वस्य मातरः गो सेवा परमो धर्मः
आज कामनापूर्णी गोशाला, टुटू में गोसेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/T1tmxNWL4y
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 9, 2024
विशेष बच्चों के लिए लाएंगे नई योजना
इसके बाद सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला जिले के हीरानगर में 6.67 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित बौद्धिक रूप से दिव्यांग बच्चों के विशेष आवासीय विद्यालय (Special Residential Schools) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि यह प्रदेश का पहला ऐसा विशेष आवासीय स्कूल है जो 6-18 वर्ष की आयु के बौद्धिक रूप दिव्यांग बच्चों के लिए निर्मित किया गया है। उन्होंने कहा कि बौद्धिक रूप से दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क गुणात्मक शैक्षणिक और व्यवसायिक शिक्षा सहित आवासीय सुविधाओं से युक्त यह प्रदेश का पहला संस्थान है। स्कूल ब्लॉक में आधुनिक सुविधाओं वाली 16 कक्षाओं सहित कम्प्यूटर लैब, संगीत कक्ष, एक बहुउद्देशीय हॉल, हॉस्टल ब्लॉक में 50 बच्चों के लिए छात्रावास के साथ-साथ चिकित्सा कक्ष तथा कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।
बौद्धिक रूप से दिव्यांग बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शिमला के हीरानगर में नवनिर्मित विशेष गृह का उद्घाटन किया। यह विशेष गृह बच्चों के समग्र विकास और उनकी देखभाल के क्षेत्र में नया आयाम जोड़ने का कार्य करेगा।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम… pic.twitter.com/vtbFViAcLZ
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 9, 2024
कंडाघाट उत्कृष्ट केंद्र स्थापित किया जा रहा
सीएम ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के प्रयासों के कारण हिमाचल प्रदेश निराश्रित बच्चों की उचित देखभाल एवं शिक्षा के लिए कानून बनाने वाला देश का पहला राज्य बना है। प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना शुरू कर उन्हें ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ के रूप में अपनाया है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की पढ़ाई के खर्च के अतिरिक्त प्रदेश सरकार उन्हें जेब खर्च के लिए 4 हजार रूपये प्रतिमाह प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र पर विशेष ध्यान है और इसी को देखते हुए जिला सोलन के कंडाघाट में नौ हजार दिव्यांगजनों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए उत्कृष्ट केंद्र स्थापित किया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य दो वर्षों में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगों को शिक्षित व प्रशिक्षित कर समाज में सम्मानपूर्ण स्थान दिलाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
संजू चौधरी