-
Advertisement
प्रदेश में सभी धर्म के लोगों का सम्मान, कानून हाथ में लेने की किसी को इजाजत नहीं
CM Sukhwinder Singh Sukhu Statement over Sanjauli Mosque : हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है साथ ही प्रदेश की राजधानी शिमला में संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। अब इसको लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू(CM Sukhwinder Singh Sukhu ) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सभी धर्म के लोगों का सम्मान है सभी लोग कानून से बंधे हुए हैं मगर प्रदेश में प्रदर्शन के नाम पर किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सभी धर्म के लोगों का सम्मान है, यह स्थिति किन कारणों के चलते बनी इसको लेकर जांच की जा रही है प्रदेश के शहरी विकास मंत्री( Minister of Urban Development)ने भी इस बारे में अपना वक्तव्य सदन में दिया है। हिमाचल प्रदेश आने वाला हर व्यक्ति और हिमाचल प्रदेश का नागरिक सभी कानून से बंधे हुए हैं, ऐसे में प्रदर्शन के नाम पर किसी को तोड़फोड़ में जाने की छूट नहीं दी जाएगी। मामले पर शांतिप्रिय प्रदर्शन का सम्मान है लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती।
शिमला। संजौली में मस्जिद विवाद पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है प्रदेश में सभी नागरिक एक समान है। जो भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेगा हम कड़ा एक्शन लेंगे। @asadowaisi @BJP4India @BJP4Himachal @SukhuSukhvinder @JPNadda @jairamthakurbjp @anirudhsinghMLA pic.twitter.com/4xLdRc3YBu
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) September 5, 2024
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत
वहीं इस दौरान सीएम ने शिमला विधानसभा परिसर में HRTC में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि तकनीक का प्रयोग करके एचटीसी को समृद्ध बनाने के प्रयास सरकार लगातार कर रही है। इसी कड़ी में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की आज शुरुआत की जा रही है। देश भर में HRTC पहली ऐसी एजेंसी है जो इसका इस्तेमाल करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group