-
Advertisement
सीएम सुक्खू बोले- बीजेपी सरकार आंखें मूंदकर बैठे रही और पेपर बिकते गए
हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon session of Himachal Vidhansabha) का आज तीसरा दिन है। आज प्रश्नकाल के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर तंज कसा। उन्होंने सदन में कहा कि नेता प्रतिपक्ष का ध्यान भटका हुआ। जो सवाल अभी आना है उसके बारे में अनुपूरक सवाल पूछ रहे है। सीएम ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार में हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर( HPSSC) भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ था। इनके मंत्री और सरकार आंखें मूंदकर बैठे रहे और पेपर बिकते गए। आयोग में बीते पांच साल गोरखधंधा चलता रहा । कांग्रेस सरकार बनने पर हमारे पास पेपर बिकने की शिकायतें आईं और हमने जांच के आधार पर कर्मचारी चयन आयोग भंग किया।
नया आयोग कम्प्यूटर आधारित टेस्ट लेगा, मानवीय हस्तक्षेप कम होगा
सीएम ने कहा कि पूर्व सरकार ने पांच साल में कुछ नहीं किया, सिर्फ भ्रष्टाचार करवाया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार( Congress Govt) ने पूर्व आईएएस दीपक सानन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर नया राज्य चयन आयोग गठित करने का निर्णय लिया है। नया आयोग कम्प्यूटर आधारित टेस्ट लेगा, मानवीय हस्तक्षेप उसमें कम से कम होगा। एक हफ्ते में भर्ती का रिजल्ट आएगा, जिन पुरानी भर्तियों में पेपर लीक या भ्रष्टाचार नहीं हुआ होगा उनका रिजल्ट 3 महीने में निकालेंगे। सीएम ने कहा कि आंदोलन कर रहे युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देंगे, भ्रष्टाचार किसी सूरत में सहन नहीं होगा।