-
Advertisement
डॉ राजेश बोले-देहरा का नवनिर्माण मेरा संकल्प-सबको साथ लेकर चलूंगा
पंकज नरयाल/ देहरा। विधानसभा क्षेत्र देहरा (Dehra Assembly Constituency) से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) ने कहा है कि देहरा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्माण के लिए मैं वचनबद्ध हूं। उन्होंने कहा कि आज देहरा की जनसमस्याएं और विकास की प्राथमिकताएं अलग हैं। विकास की नई गाथा लिखने की आवश्यकता है। बेरोजगारी एक अहम समस्या है, किसान,बागवानों के लिए आधुनिक प्रणाली से मजबूत करने की आवश्यकता है। डॉ राजेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सर्वांगीण विकास किया है। धर्म, जाति,क्षेत्रवाद की बात करने वाले बेनकाब हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं कभी भी झूठे वादे नहीं कर सकता। सीधी,स्पष्ट बात और सभी वरिष्ठ साथियों के साथ सहयोग से आगे बढ़ेंगे।
यह भी पढ़ें- डॉ राजेश बोले, देहरा के लोगों की भावनाओं के अनुरूप ही कार्य करेंगे
डॉ राजेश ने ये बातें ब्लॉक कांग्रेस देहरा की बैठक के दौरान कही। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष हरिओम शर्मा (Block President Hariom Sharma) ने की। उन्होंने कहा कि देहरा में इस मर्तबा कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी। हरिओम शर्मा का कहना है कि कांग्रेस कैंडिडेट (Congress Candidate) की जीत सुनिश्चित करना हम सभी का एकमात्र लक्ष्य है। इसी लक्ष्य को लेकर हम सभी एक साथ आगे बढ़ते रहेंगे। ब्लॉक कांग्रेस देहरा की बैठक में देहरा जीतने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर डॉ राजेश शर्मा जिंदाबाद के जोरदार नारे लगे।