-
Advertisement
टेक्सास के घरों में पंखों पर भी लटक गई बर्फ, पानी-बिजली का नया संकट
कोरोना के बाद अमेरिका (America) में इन दिनों ठंड ने लोगों को बेहाल कर रखा है। अमेरिकियों ने शायद कभी सोचा भी नहीं होगा कि अभी कोरोना महामारी (Corona epidemic) से पीछा छूटा नहीं और ठंड-बर्फ संकट बनकर सामने आ खड़ी होगी। इस वक्त अमेरिका में बर्फीली तेज हवाएं (Icy Strong Winds) आमजन के लिए मुसीबत बन चुकी हैं। टेक्सास (Texas) शहर का हाल तो ये है कि मात्र 2.7 मिलियन घरों में ही बिजली बची है। कडाके की ठंड के बीच बिजली का ना होना और परेशानी बढ़ा रहा है।
यह भी पढ़ें: यूपी उन्नाव कांड : अब तक घटना में क्या-क्या हुआ और क्या है पूरा मामला
@WilemonSTEAM street ice skating on Kirven Ave #ItIsColdOutside #BucketListItem pic.twitter.com/byTU7saY0H
— Chris Burkhalter (@burkteach) February 14, 2021
बर्फ के चलते बिजली के तार (Electricity Wires) क्षतिग्रस्त हो गए हैं, इस राज्य ने गैस बनाने की अपनी क्षमता का 40 प्रतिशत हिस्सा खो दिया है। प्राकतिक गैय कुओं और पाइपलाइनों के साथ-साथ हवा के टरबाइन भी जमने की वजह से बंद हो गए हैं। टेक्सास में रहने वालों लोगों ने वहां की तस्वीरें शेयर कर है,जोकि अचंभित करने वाली हैं। कई जगहों पर सडकों को आइस स्केटिंग करने वालों के लिए बर्फ रिंक (Ice Rinks for Skaters) में बदल दिया गया है। पीने का पानी,पंखा तक में बर्फ जमी (Frozen) हुई है।
This is how cold it is at my Apartment.
As a Texan, yes, I'm certainly not built for this. I don't even care. pic.twitter.com/FMt8imglJp
— 𝐓𝐇𝐎𝐌𝐀𝐒 𝐁𝐋𝐀𝐂𝐊 ☩ (@ThomasBlackGG) February 16, 2021
ट्रैविस मैकगुलम नाम शख्स ने एक फेसबुक वीडियो साझा किया है,जिसमें वे हयूस्टन में इंटरस्टेट10 पर स्कीइंग करते दिख रहे हैं। इसी तरह के कई और तस्वीरे भी हैं,जिन्हें देखकर आप वहां की स्थिति का अनुमान लगा सकते हैं।
Never thought snow would be my water source in Texas. pic.twitter.com/sDcx54AzF7
— 𝐓𝐇𝐎𝐌𝐀𝐒 𝐁𝐋𝐀𝐂𝐊 ☩ (@ThomasBlackGG) February 19, 2021