-
Advertisement
Himachal में 44 रुपये सस्ता हुआ यह एलपीजी सिलेंडर, जाने अब कितने में मिलेगा
शिमला। हिमाचल में इस माह घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दामों किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि व्यावसायिक गैस सिलेंडरों (Commercial Gas Cylinder) के दाम 44.50 रुपए सस्ते जरूर हुए हैं। उपभोक्ताओं को मई माह में व्यावसियक गैस सिलेंडर के लिए डिलीवरी शुल्क सहित 1745.50 रुपए चुकाने होंगे। शनिवार से पूरे प्रदेश में गैस सिलेंडरों के नए दाम लागू हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: आज से बदले गैस सिलेंडर के दामों से लेकर बैंक से जुडे़ कई नियम, पढ़ें पूरी खबर
वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर में इस माह अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है। उपभोक्ताओं को अप्रैल के रेट पर ही मई माह (Month of may) में भी गैस सिलेंडर मिलेगा। घरेलू उपभोक्ताओं को होम डिलिवरी सहित 906 रुपये चुकाने पड़ेंगे। सब्सिडी के तौर पर 31.83 रुपये उनके खाते में वापस आएंगे। बता दें कि होम डिलिवरी के 52.50 रुपये निर्धारित हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group