-
Advertisement
हिमाचल: मजारें तोड़ने वालों पर करो कड़ी कार्रवाई, एएसपी को शिकायत सौंप उठाई मांग
नाहन। निर्वाचन क्षेत्र नाहन में पिछले कुछ दिनों में असमाजिक तत्वों द्वारा मजारें तोड़ने (Tombs Break ) की घटनाओं को लेकर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस (Congress) महासचिव अजय सोलंकी के नेतृत्व में विभिन्न समुदाय से ताल्लुक रखने वाले स्थानीय लोगों ने जिला की एएसपी सिरमौर को एक लिखित शिकायत सौंपी है। इस सिलसिले में एक प्रतिनिधिमंडल ने एएसपी सिरमौर (ASP Sirmaur) से मुलाकात कर शिकायत के माध्यम से ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में नाहन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में असामाजिक तत्वों द्वारा मजारे तोड़ने की घटनाएं सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के इस शहर की सुंदरता पर दाग लगा रहे पोस्टर, जनता ने मांगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि इन स्थलों पर ना केवल मुस्लिम बल्कि हिंदू समुदाय के लोग भी आते है। ऐसा यहां इसलिए भी है कि नाहन क्षेत्र में आपसी भाईचारा कायम है और अब कुछ असामाजिक तत्व इस माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। अजय सोलंकी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वह ऐसे असामाजिक तत्वों के बहकावे में ना आए और पूर्व की भांति चले आ रहे आपसी भाईचारे को बनाए रखें। उन्होंने इस मामले में एएसपी सिरमौर से भी उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, इस मामले में जिला के एसपी बबीता राणा ने प्रतिनिधि मंडल को इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…