-
Advertisement
पूछताछ के नाम पर थाने में पीट डाला बस कंडक्टर, डीजीआई से शिकायत
मंडी। एचआरटीसी कंडक्टर (HRTC Conductor) ने थाने में बुलाकर पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट करने की शिकायत डीआईजी (DIG) को सौंपी है। डीआईजी को दी शिकायत में पीड़ित कंडक्टर ने कहा कि उसे पतलीकूहल थाना (Patlikuhal Police Station) में बुलाकर पुलिस कर्मियों ने पूछताछ के नाम पर उससे मारपीट की है। यह सारी घटना थाने के सीसीटीवी (CCTV) कैमरों में कैद हो गई है। आप फुटेज निकालकर थाना कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करो। पीड़ित एचआरटीसी बस कंडक्टर ललित कुमार मंडी डिपो में तैनात है। ललित कुमार ने आज डीआईजी मंडी (DIG Mandi) से मिलकर उन्हें लिखित में शिकायत सौंपी है। ललित कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले जब वो केलांग डिपो (Keylong Depo) में तैनात था तो उस समय मनाली के पास टोल प्लाजा पर टोल को लेकर एक विवाद हुआ था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में यहां पत्नी ने पति पर पेट्रोल छिड़क लगा दी आग, हत्या का मामला दर्ज
यहां पर तैनात एक महिला कर्मचारी ने इसके खिलाफ पतलीकूहल थाने में शिकायत दी थी। हालांकि ललित कुमार ने भी शिकायत दी थी, लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पिछले कल यानी 3 फरवरी को ललित कुमार को पतलीकूहल थाने में बुलाया गया था। ललित कुमार का आरोप है कि जब वो फोन (Phone) सुनने के लिए थाने से बाहर आया तो कुछ कर्मियों ने उसका फोन छीन लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने भी अपने कर्मियों का ही साथ दिया और कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने डीआईजी मंडी से इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। ललित कुमार ने बताया कि डीआईजी मंडी ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…