-
Advertisement
सत्ती के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार; बोले- बंद हुई दुकानदारी, इसीलिए बौखलाए
ऊना। बीजेपी विधायक सतपाल सिंह सत्ती की अगुवाई में माफिया राज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के महज दो घंटे के बाद कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र सहोड़ ने उन पर पलटवार कर दिया। यहां सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान सहोड़ ने कहा कि सुक्खू सरकार पर माफिया के खिलाफ हो रही कार्रवाई के कारण विधायक की दुकानदारी बंद हो गई है। इसलिए उनकी बौखलाहट जायज है।
कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि सुक्खू सरकार के कार्यकाल में माफिया पर पूरी तरह लगाम कसी गई है। माफिया के खिलाफ प्रदेश की पुलिस बखूबी कार्रवाई को अंजाम दे रही है यही कारण है कि बीजेपी के विधायक बुरी तरह बौखला चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बीजेपी में खनन माफिया किस कदर नदी-नालों को छलनी करता रहा, यह किसी से छुपा नहीं है। नेताओं के दबाव के चलते पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी रही। आज जब पुलिस कार्रवाई कर रही है तो बीजेपी के नेता इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक अनाप-शनाप बयानबाजी करने से पहले सोच लिया करें, अन्यथा कांग्रेसी उनके घर का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।
यह भी पढ़े:विश्व बैंक ने आपदा राहत कार्यों के बेहतर संचालन के लिए सीएम सुक्खू के नेतृत्व को सराहा