-
Advertisement
#Kangra जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष लॉबिंग के बीच दो BDC पर कांग्रेस का कब्जा
धर्मशाला। कांगड़ा (#Kangra) जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद को लेकर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की लॉबिंग के बीच कांग्रेस ने दो बीडीसी पर कब्जा जमा लिया। धर्मशाला पंचायत समिति के शुक्रवार को हुए चुनाव में मंजु देवी अध्यक्ष और अश्विनी कुमार को उपाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने धर्मशाला पंचायत समिति (BDC) के चुनाव में मंजु देवी और अश्विनी कुमार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई। नगरोटा बगवां विकास खंड में शुक्रवार को हुए पंचायत समिति के बैठक संपन्न हुई, जिसमें बीजेपी के सदस्यों में सेंध लगाकर कांग्रेस ने अपना कब्जा कर लिया। कांग्रेस समर्थित अंजना देवी को 21 में से 11 मत मिले। वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार को 21 में से 12 मत मिले। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया। आज सुबह से ही बड़े ही नाटकीय घटनाक्रम से कांग्रेस समर्थित पंचायत समिति सदस्य 11:30 पर ही समिति हॉल में पहुंच गए थे, जबकि बीजेपी (BJP) समर्थित सदस्यों ने 12:55 में समिति हाल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, उसके बाद एसडीएम नगरोटा बगवां शशिपाल नेगी ने प्रक्रिया शुरू की मतदान शुरू हुआ। इसमें कांग्रेस (Congress) की तरफ से अंजना देवी व अमित कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया गया। वहीं, बीजेपी की तरफ से जीत सोनी व शक्ति चंद को अपना प्रत्याशी बनाया गया। हुए मतदान में अंजना देवी को 21 में से 11 मत मिले वहीं जीत सोनी को 10 मत मिले। उपाध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार को 12 मत मिले, वहीं शक्ति चंद को 9 मत मिले। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जीएस बाली ने इस अवसर पर कहा कि चुने हुए पंचायत सदस्यों को कुछ लोगों द्वारा डराया धमकाया गया। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी कर्मचारियों व व्यापारियों ने सरकार का साथ दिया, फिर भी जीत लोकतंत्र की हुई। कांग्रेस पार्टी ने सदा लोकतंत्र का सम्मान किया है।
यह भी पढ़ें: #Kangra जिला परिषद पर केंद्रित रहा जयराम का दौरा, बैठकों में बनी कब्जे की रणनीति
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर आज कांगड़ा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) का एक दिवसीय कांगड़ा दौरा पूरी तरह कांगड़ा जिला परिषद (Kangra Zilla Parishad) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के कल होने वाले चुनाव की तैयारियों पर केंद्रित रहा। उन्होंने यहां संगठन के पदाधिकारियों सहित जिला के मंत्रियों से मंत्रणा की। लगभग एक घंटे तक बैठक में कांगड़ा में जिला परिषद के गठन को लेकर चर्चा भी हुई। ग्रामीण संसद के चुनाव के अलावा जिला कांगड़ा में विकासात्मक कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में इस बात को लेकर खुशी भी जाहिर की गई कि जिला कांगड़ा में ग्रामीण संसद के चुनाव में बीजेपी आगे है और जीत के इसी क्रम को जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों सहित बीडीसी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों पर भी बीजेपी के ही लोग काबिज हों, इसे लेकर भी चर्चा हुई। दूसरी बैठक शीला चौक के पास एक होटल में हुई। यहां पर जिला के मंत्रियों के अलावा नवनिर्वाचित जिला पार्षद भी मौजूद थे। बैठक पूरी तरह इस बात पर केंद्रित रही कि बीजेपी जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर काबिज हो। बैठक में बीजेपी समर्थित पार्षदों के अलावा कुछ आजाद पार्षद भी मौजूद रहे।