-
Advertisement
भ्रष्टाचार के मामले में बीजेपी सरकार ने किए नए आयाम स्थापित: डॉ राजेश शर्मा
हिमाचल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) ने कहा है कि भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की दुहाई देने वाली प्रदेश की जयराम सरकार भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले में कई नए आयाम स्थापित कर चुकी है। पहले कोरोना उपचार संबंधी सामग्री खरीद में घोटाला, बड़े पैमाने पर डिग्रियों की खरीद-फरोख्त में घोटाला, विभिन्न सरकारी पदों पर नियुक्ति संबंधी घोटाला और अब पुलिस विभाग भर्ती पेपर लीकेज का एक बड़ा घोटाला सामने आया है। घोटाले की जांच के मामले में प्रदेश सरकार द्वारा हर बार की तरह लीपापोती करना और दबा देने की नियत रही है। पुलिस भर्ती कांड में सरकार और प्रशासन की संलिप्तता के कई परोक्ष या अपरोक्ष साक्ष्य सामने आए हैं। इस कांड की जांच कांग्रेस के दबाव में सीबीआई को तो सौंपी गई है परंतु अभी तक इस घटनाक्रम में संलिप्त पुलिस अधिकारियों को बचाया जा रहा है ।
यह भी पढ़ें- प्रतिभा सिंह बोली: किसी के साथ नहीं होगा अन्याय, जिताऊ उम्मीदवार को मिलेगा टिकट
डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार ही प्रदेश के हितों को केंद्र सरकार के समक्ष उठाने में नाकाम रही है। जबकि दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने भी हिमाचल प्रदेश की अनदेखी करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) केवल मात्र सैर सपाटा करने के लिए हिमाचल प्रदेश का रुख करते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी के दौरे से हिमाचल प्रदेश के लाखों निवासियों और लाखों कर्मचारियों को काफी उम्मीदें थी। लेकिन पीएम मोदी ने किसी भी वर्ग के किसी भी पहलू को छुआ तक नहीं। उन्होंने कहा कि मोदी के दौरे से जो प्रदेश की जनता को आशाएं थी वो निराशा में बदल गई है।
डॉ राजेश ने केंद्रीय मंत्रीस्मृति ईरानी (Smriti Irani) के इस बेबुनियाद बयान पर कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) सिर्फ तीन लोगों की पार्टी है पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी तो मात्र डेढ़ व्यक्ति जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी पूरा और अमित शाह आधा व्यक्ति की पार्टी है। कांग्रेस पार्टी में कम से कम पार्टी जनों को अभिव्यक्ति की आजादी तो है और पार्टी नेतृत्व कार्यकर्ताओं का सम्मान करता है। बीजेपी में उपरोक्त दो व्यक्तियों की तानाशाही कायम है बाकी संगठन तो दो दर्जे के नागरिक की तरह पार्टी का अंधभक्त बन कर काम कर रही हैं। केंद्रीय मंत्री को कांग्रेस पर कटाक्ष करने के स्थान पर अपनी बीजेपी में लोकतंत्र को कायम करने के लिए आवाज उठानी चाहिए। याद रहे कि स्मृति ईरानी बीते दिनों कांगड़ा के चंबी में बीजेपी (BJP) के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आई थी,उसी वक्त उन्होंने कांग्रेस पर इस तरह की छींटाकशी की थी। आज उसी का जवाब डॉ राजेश शर्मा ने दिया है।