- Advertisement -
नाहन। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को शिमला में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय गरीब कल्याण सम्मेलन के दौरान जिला सिरमौर के संगडाह विकास खंड की ग्राम पंचायत दिवडी खंड़ाह की श्यामा देवी, जोकि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की लाभार्थी हैं, से सीधा संवाद किया। इस दौरान पीएम मोदी ने श्यामा देवी (Syama Devi) से उनका अनुभव जाना तथा विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने के बाद उनके जीवन में आए सकारात्मक बदलाव के बारे भी चर्चा की। श्यामा देवी ने विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी तथा सरकार का धन्यवाद भी किया। बता दें कि गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम में पीएम ने विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने सिरमौर जिला की श्यामा देवी से भी बात की।
डीसी सिरमौर (DC Sirmaur) राम कुमार गौतम ने बताया कि श्यामा देवी ने पीएम मोदी से सीधे तौर पर संवाद किया और पूरे आत्मविश्वास के साथ उनके सवालों का जवाब दिया जिसे पूरे देश की जनता ने सुना जोकि जिला सिरमौर (Sirmaur) के लिए गर्व की बात है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए श्यामा देवी को बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए लगभग 500 लाभार्थी एसएफडीए हॉल में तथा लगभग 200 लाभार्थी कृषि विज्ञान केन्द्र धौलाकुआं में एकत्रित हुए।
- Advertisement -