-
Advertisement
विकास के मामले में गुमराह कर रही बीजेपी सरकार, मुंह तोड़ जवाब दें
शिमला। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह( Congress MLA Vikramaditya Singh ) ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि विकास के मामले में वह प्रदेश के लोगों को गुमराह करती आई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के दुष्प्रचार का मुंह तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। शिमला ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने इस निर्वाचन क्षेत्र में समान विकास विशेष तौर पर दूरदराज क्षेत्र को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी विधायक निधि,व विधायक प्राथमिकता के तहत क्षेत्र में सड़कों, पेयजल,स्वाथ्य,शिक्षा व अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुचारू करने की पूरी कोशिश की है, अगर फिर भी कोई समस्या उनके ध्यान में लाई जाती है तो उसे वह दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप-मांगी कार्रवाई
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना है।उन्होंने कहा कि पंचायत में कांग्रेस कमेटियों व बूथ कमेटियों का जल्द गठन कर लिया जाना चाहिए क्योंकि अभी से 2022 में कांग्रेस की जीत का लक्ष्य हमारे सामने है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने जो विकास कार्य इस क्षेत्र में शुरू किये थे, उन्हें वर्तमान में विक्रमादित्य सिंह ने पूरा किया है। उन्होंने विधायक को भरोसा दिलाया कि वह शिमला ग्रामीण में पंचायत कमेटियों व बूथ कमेटियों का जल्द गठन कर देंगे।उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान जल्द शुरू करने की आवश्यकता है और इसे शुरू किया जाना चाहिए। इन अवसर पर शिमला निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी अमित नंदा, जिला परिषद की सदस्य संतोष शर्मा व ब्लॉक कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के सदस्य व पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।