-
Advertisement
खजाने में पैसा नहीं और सीएम उड़नखटोलों में उड़कर कर रहे हैं बड़ी-बड़ी घोषणाएं : विक्रमादित्य सिंह
शिमला। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, कांग्रेसी विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA Vikramaditya Singh) के बीजेपी पर प्रहार तीखे होते जा रहे हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार पर अमृत महोत्सव की आड़ में चुनावी कार्यक्रम करवाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि अमृत महोत्सव के लिए 50 करोड़ का बजट रखा गया है और इस पैसे को चुनावी प्रचार करने के लिए उड़ाया जा रहा है। ऐसे में बीजेपी (BJP) प्रदेश के लोगों को गुमराह करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसा है नहीं और सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) उड़नखटोलों में उड़कर विभिन्न कार्यक्रमों में बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने में लगे हुए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी की नेत्री ने पीएम मोदी (PM Modi) को भगवान शिव (Lord Shiva) की उपाधि दे डाली है। देश में बीजेपी लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें:50 करोड़ का बजट, 50 लाख के तंबू, यह आजादी का अमृत महोत्सव या बीजेपी का चुनावी कार्यक्रम : विक्रमादित्य सिंह
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को उनके हक नहीं दिए जा रहे हैं और सीएम अन्य कई कार्यालय खोलने की घोषणाएं (Office Opening Announcements) कर रहे हैं। सेब बाहुल इलाकों में मुख्य सड़कों की हालत खस्ता हुई पड़ी है। सेब बागबानों की सुध नहीं ली जा रही है। सेब की आर्थिकी पर संकट के बादल छा गए हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि वे बीजेपी के झांसे में ना आएं। ये मात्र कोरी घोषणाएं ही हैं। उन्होंने कहा कि उप चुनावों में लोगों ने बीजेपी को करारी शिकस्त देकर आईना दिखा दिया था। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी तो सारे वादों को पूरा किया जाएगा।