-
Advertisement
Big Breaking: 46 प्रत्याशियों के नाम पर लगी मुहर, बाकी सीटों पर भी जल्द होगा फैसला
नई दिल्ली। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections in Himachal) के मद्देनजर कांग्रेस ने कैंडिडेट (Congress Candidates) की पहली लिस्ट (First List) जारी कर दी है। आज जारी की गई पहली लिस्ट में 46 प्रत्याशियों के नाम पर पार्टी ने मुहर लगाई है। बाकी सीटों पर भी जल्द फैसला होगा।
कांग्रेस की टिकट पाने वालों में प्रमुख रूप से नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, डलहौजी से आशा कुमारी, भटियात से कुलदीप कुमार, सोलन से धनीराम शांडिल,
अर्की से संजय अवस्थी, शिलाई से हर्षवर्धन चौहान, रेणुका जी से विनय कुमार, घुमारवीं से राजेश धर्माणी, श्री नयनादेवी से राम लाल ठाकुर, जुब्बल- कोटखाई से रोहित ठाकुर,रोहड़ू से एमएल बरागटा, रामपुर से नंदलाल, कुसुम्प्टी से अनिरुद्ध सिंह,शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह, किन्नौर से जगत सिंह नेगी, ठियोग से कुलदीप राठौर, चौपाल से रजनीश किमटा, पालमपुर से आशीष बुटेल, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, ऊना के हरोली से मुकेश अग्निहोत्री और ऊना से सतपाल सिंह रायजादा के नाम पर मुहर लगी है। नगरोटा बगवां से रघुवीर सिंह बाली, मंडी के बल्ह से प्रकाश चौधरी, पच्छाद से दयाल प्यारी, दून से राम कुमार, द्रंग से कौल सिंह ठाकुर, ज्वाली से चंद्र कुमार,झंडुता से विवेक कुमार, सुंदरनगर से सोहन लाल, नूरपूर से अजय महाजन, घुमारवी से राजेश धर्माणी, बंजार से खिमीराम, eaMh ls paik Bkdqj] गगरेट से राकेश कालिया, लाहुल स्पीति से रवि ठाकुर, मंडी से चंपा ठाकुरधर्मशाला से सुधीर शर्मा को कांग्रेस का टिकट मिल गया है।