-
Advertisement
बागियों के बहाने धूमल व अनुराग को नीचा दिखाने की रची जा रही साजिश
बिलासपुर। हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू(CM Sukhwinder Singh Sukhu) के बाद अब एक-एक कर कैबिनेट मंत्री(Cabinet Minister) भी बागियों और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने सोमवार को कहा कि बीजेपी(BJP) के दूसरे धड़े ने बागियों से मिलकर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prem Kumar Dhumal)और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर(Union Minister Anurag Thakur) को नीचा दिखाने की कोशिश की है।
धर्माणी ने कहा कि बीजेपी ने सुजानपुर में राजेंद्र राणा (Rajendra Rana)को बीजेपी में शामिल करने की कोशिश की है। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को राणा ने हराया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुछ नेता धूमल और अनुराग के विरोधी हैं, इसलिए उन्होंने कांग्रेस ( Congress)के बागी विधायकों संग मिलकर इस पूरे कृत्य को अंजाम देने की असफल कोशिश की।
यह सभी एक तीर से दो निशाने साधने में लगे थे।
भ्रष्टाचारियों के मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देंगे
राजेश धर्माणी ने कहा कि जहां वह एक तरफ प्रदेश सरकार को गिराने के मंसूबे पाले हुए थे, वहीं, दूसरी तरफ वह इन सभी बागी कांग्रेस विधायकों को बीजेपी( BJP) में शामिल कर अनुराग और धूमल को नीचा दिखाने की कोशिश में लगे थे। हालांकि बीजेपी का एक धड़ा जो पूरी तरह पार्टी को समर्पित है वह भी इस सारे कृत्य से सहमत नहीं है। धर्माणी ने कहा कि वह इन प्रयासों की घोर निंदा करते है क्योंकि इन लोगों ने प्रदेश के लोगों के जनादेश का अनादर किया है। आने वाले समय में इन्हें छह विधानसभा क्षेत्र में फिर से चुनाव होंगे इसके बाद कांग्रेस पार्टी (congress party) इन सभी चुनाव क्षेत्र में जाकर अपना पक्ष रखेगी और उन्हें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी के सभी उम्मीदवार यहां से जीतकर आएंगे। क्योंकि प्रदेश के लोग कांग्रेस पार्टी के साथ है और प्रदेश के लोग इन भ्रष्टाचारियों के मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देंगे।