-
Advertisement
कांस्टेबल ने रोकी DCP की गाड़ी, मांगी 500 रुपए रिश्वत, हुआ सस्पेंड
हमारे देश में कई तरह के ट्रैफिक रूल्स बनाए गए हैं। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि वाहन चालक रिश्वत देकर चालान से बचने की कोशिश करते हैं। हालांकि, हाल ही राजस्थान में जयपुर (Jaipur) में पुलिस महकमे के एक बड़े ऑफिसर को इस अनुभव से गुजरना पड़ा। यहां एक डीसीपी को एक कांस्टेबल ने सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से पकड़ा। इसके बाद फिर उन्हें चालान से बचने के लिए 500 रुपए रिश्वत मांग ली।
ये भी पढ़ें-ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी में कम पेट्रोल होने पर काटा चालान, स्लिप देख ड्राइवर के उड़े होश
बताया जा रहा है कि कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा तीन अन्य को पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, डीसीपी (नार्थ) पारिस देशमुख और उनका स्टाफ रात में पेट्रोलिंग पर निकला। इस दौरान वे नाकाबंदी का औचक निरीक्षण कर रहे थे। देशमुख एक निजी वाहन में थे और उनके गनमैन व ड्राइवर भी सादे कपड़ों में थे।
इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में रोटरी सर्किल के पास राजेंद्र प्रसाद नाम के कांस्टेबल ने उन्हें रोका और सीट बेल्ट नहीं लगाने को लेकर चालान भरने को कहा। इसी के साथ उसने ये भी कह दिया कि अगर चालान नहीं भरना है तो 500 रुपए दे दो। इसके बाद डीसीपी ने उसे वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया और कांस्टेबल को तुरंत सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा चेकपॉइंट पर तैनात तीन अन्य को पुलिस लाइन से अटैच किया।