-
Advertisement
Copying | Private Schools | Una |
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही वार्षिक परीक्षाओं के तहत जिला के कई निजी स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में नकल का खेल जमकर चल रहा है। हालांकि शिक्षा विभाग द्वारा गठित किए गए उड़न दस्तों के साथ-साथ जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के उड़न दस्ते भी वार्षिक परीक्षा में नकल रोकने के लिए लगातार दबिश दे रहे हैं। लेकिन प्रशासन के हाथ सीसीटीवी फुटेज की जांच में कुछ ऐसे तथ्य लगे हैं जिनमें जिला के निजी स्कूलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में जमकर नकल का खेल होने की बात सामने आई है। हैरानी की बात यह है कि इन स्कूलों में परीक्षार्थियों को नकल कोई और नहीं बल्कि खुद शिक्षक ही नकल करवाते पाए गए हैं। ऊना के एसडीएम विश्वमोहन देव चौहान ने इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखकर शिकायत की है।